महाराष्ट्र में ठाकरे गुट 21, शरद पवार 10 और कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानें किसके हिस्से में आई कौन सी सीट?

मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में एमवीए यानी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बात फाइलन हो गई है। कौन-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका भी ऐलान हो गया है। एमवीए में सीट शेयरिंग के जिस फॉर्मूले का ऐलान हुआ है, उसके तहत, उद्धव ठाकरे की शिवसेना सबसे अधिक 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस 17 और शरद पवार गुट 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।


शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने प्रेसवार्ता कर एमवीए में सीट शेयरिंग का ऐलान किया। सांगली सीट जहां शिवसेना के खाते में गई है, वहीं भिवंडी पर एनसीपी (शरद गुट) चुनाव लड़ेगा। पहले इस सीट पर कांग्रेस अपनी दावेदारी पेश कर रही थी, मगर अब स्पष्ट हो गया है कि इन दो सीटों पर कांग्रेस नहीं लड़ेगी। नाना पटोले ने कहा कि हमने बड़ा मन करके सीट शेयरिंग का आज एलान किया है। उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी सरकार है, उसे हटाना है। सांगली और भिंवडी में हमारे कार्यकर्ता शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के लिए जरूर काम करने वाले हैं। कांग्रेस का मत शिवसेना और एनसीपी को जरूर ट्रांसफर होगा। अब भिवंडी और संगली का विषय खत्म हो गया है।


किसके हिस्से में कौन सी सीट आई?
कांग्रेस (17 सीट): नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर,भंडारा-गोंदिया, गड़चिरौली, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुम्बई नार्थ सेंट्रल, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामेटक, नार्थ मुम्बई।
एनसीपी (10 सीट): बारामती, शिरूर, सातारा, भिवंडी, दिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमनगर दक्षिण, बीड।
शिवसेना (उद्धव 21 सीट): जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगड, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, हतकडंगले, संवहाजिंगर, सांगली, हिंगोली, यवतमाल, मुम्बई नार्थ पश्चिम, मुम्बई दक्षिण मध्य, दक्षिण मुम्बई, मुम्बई नॉर्थ ईस्ट।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें