ममता ने जताई आशंका, बंगाल में और बढ़ेगा कोरोना संक्रमण, नोटबंदी से की लॉकडाउन की तुलना

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मीडिया से मुखातिब होकर पश्चिम बंगाल में और अधिक कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई है। ममता ने कहा, “हमारी कोशिश है कि राज्य में सैंपल जांच की संख्या और अधिक बढ़ाई जाए इसलिए और अधिक लोगों में संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में राज्य वासियों को इसे देखकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।”

आम लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए अधिक से अधिक सतर्क रहने की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में अधिकतर जगहों सूचना मिल रही है कि लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। अब जबकि सारे सरकारी और निजी दफ्तर खुल गए हैं तब लोगों को और अधिक सतर्क होने की जरूरत है। शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन आदि का ख्याल विशेष तौर पर रखना होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वापस लौट रहे प्रवासी नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि देश के दूसरे हिस्सों से वापस लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों को अब 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में नहीं रहना होगा बल्कि केवल एक सप्ताह क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो भी श्रमिक देश के दूसरे राज्यों से राज्य में वापस लौटेंगे, एस सप्ताह के भीतर उनकी कोरोना जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
ममता ने जताई आशंका, बंगाल में और बढ़ेगा कोरोना संक्रमण
नोटबंदी से की लॉकडाउन की तुलना
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महामारी से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन की तुलना भी नोटबंदी से कर डाली। उन्होंने कहा कि बिना किसी योजना के नोटबंदी की तरह ही “घरबंदी” कर दी गई थी। लॉकडाउन करने से पहले प्रवासी श्रमिकों को वापस लौटाया जाना चाहिए था। ममता ने दावा किया कि बंगाल में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोग यहां से वापस नहीं लौटना चाहते हैं। एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बिना किसी योजना से अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि सभी श्रमिकों को एक साथ वापस क्यों लौटाया गया, इसका जवाब दिया जाना चाहिए?

जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात के संकेत दिए कि जुलाई महीने तक स्कूल बंद रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जून महीने तक शिक्षण संस्थाओं के पहले ही बंद कर दिया है लेकिन मुझे लगता है कि इसे जुलाई तक बंद रखा जाएगा। सीएम ने कहा कि प्राइमरी स्कूल नामांकन फीस नहीं बढ़ाए क्योंकि लोगों के पास रुपये नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि हो सकता है कि जुलाई महीने में केवल परीक्षाएं हो जाएं।

भाजपा पर किया हमला
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इशारे इशारे में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संकट के समय में जब राजनीति को पीछे छोड़कर लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा होना चाहिए तब बंगाल में राजनीति की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और काम कम। गौर हो कि एक दिन पहले ही वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल के लोगों को संबोधित किया है और राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया है। साथ ही ममता बनर्जी पर विफलता के कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें