‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी पूरी होने पर जारी होगा 100 रुपये का सिक्का

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी पूरे होने पर सरकार 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी। इस विशेष सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर होगी। यह चार धातुओं रजत, तांबा, निकिल और जस्ता का मिश्रण होगा। सिक्के के अग्र भाग के मध्य में अशोक स्तंभ का सिंह होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। इसके किनारे भारत और अंग्रेजी में इंडिया (INDIA) लिखा होगा। शीर्ष के नीचे ₹ का चिह्न होगा और 100 अंकित होगा। पृष्ठ भाग (सिक्के के दूसरी तरफ) मन की बात की 100वीं कड़ी का प्रतीक चिह्न होगा। इसमें ध्वनि तरंगों के साथ माइक्रोफोन की फोटो होगी। माइक्रोफोन के चित्र पर 2023 अंकित होगा। माइक्रोफोन के चित्र के ऊपर और नीचे हिंदी में क्रमश: ‘मन की बात 100’ और अंग्रेजी में ‘MANN KI BAAT 100’ लिखा होगा। सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन