पौड़ी। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनजर जनपद में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को अपने मताधिकार का सद्पयोग करने तथा नए मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने हेतु जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला पर्यटन विकास अधिकारी/ सहायक नोडल स्वीप खुशाल सिंह नेगी ने रविवार को जिला पर्यटन विकास कार्यालय परिसर पौड़ी में डिस्ट्रिक्ट दिव्यांग आइकन कांता प्रसाद की उपस्थिति में स्थानीय युवाओं तथा उपस्थित कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाकर संकल्प पत्र को चुनाव पेटी में डाला गया।
नेगी ने कहा कि निर्वाचन मतदाताओं द्वारा चुनाव संकल्प लेने के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्षता, बिना प्रलोभन के सही उम्मीदावर का चुनाव करना है। युवा मतदाता जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनको भी इस कार्यक्रम से प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उनके परिवार में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं की सूची भी उपलब्ध करायें और उनके द्वारा फार्म 6 भरवाया जाए। जिन लोगों द्वारा अभी तक निर्वाचन फार्म नहीं भरा गया है, उनको भी जागरूक करें, जिससे वह समय पर अपना नाम निर्वाचन नामावली में जोड़ सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो शपथ या संकल्प का निर्णय ले रहे हैं, उसे हर गांव तक पहुंचाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में अपना मत का उपयोग अवश्य करें तथा अन्य लोगों को भी उसके प्रति जागरूक करें।