चकराता। सीएससी केंद्र चकराता में लंबे समय से चलाई जा रही है पुरानी 108 एंबुलेंस खटारा हो चुकी है जो मेंटेनेंस के अभाव में आए दिन सड़कों कहीं पर भी खड़ी हो जाती है। एंबुलेंस के टायर भी घिस चुके हैं जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
शिकायत के बाद भी एंबुलेंस को ठीक नहीं किया गया।अस्पताल से करीब 100 गांव की आवाजाही जुड़ी है, जबकि देहरादून जिले के मैदानी क्षेत्रों में विकासनगर, सहसपुर, कालसी मैदानी क्षेत्रों में नई एंबुलेंस टाटा विंगर दी गई है, लेकिन इस जनजातीय क्षेत्र चकराता का यह दुर्भाग्य है कि प्रशासन द्वारा यहां पर पुरानी फोर्स कंपनी की 108 एंबुलेंस दी गई जिसके दरवाजे तक ठीक नहीं है। स्थानीय निवासी जगत सिंह, बीएफ नरेश, जीवन सिंह आदि का कहना है कि कई बार 108 एंबुलेंस को बदलने की मांग की गई लेकिन अभी तक पुरानी एंबुलेंस चलाई जा रही है। उन्होंने कहा की शीघ्र ही अस्पताल के लिए नई एंबुलेंस नहीं दी गई वह विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। उधर इस संबंध में डॉ. मीनाक्षी जोशी मूख्य चिकित्साधिकारी देहरादून ने बताया कार्यदाई संस्था से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।
खबरें और भी हैं...
नौकरी लगवाने के नाम पर छह लोगों से ठगे 34 लाख, युवती सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
क्राइम, उत्तराखंड, हरिद्वार
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, तलाश में जुटी पुलिस
उत्तराखंड, क्राइम
मानव-वन्यजीव संघर्ष पर सख्त कदम, सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान
देहरादून, उत्तराखंड
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
उत्तरकाशी, उत्तराखंड
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10वीं अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
उत्तराखंड, देहरादून, प्रदेश















