बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा 121, जदयू 115 और मांझी की पार्टी हम 7 सीटों पर लड़ेगी, जानें किसके खाते में गई कौन सी सीट


  • भाजपा अपने कोटे से देगी मुकेश सहनी की वीआईपी को सीट
  • भाजपा बोली, पासवान स्वस्थ होते तो लोजपा के मामले में यह स्थिति ना बनती

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 122 और भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जदयू अपने कोटे से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम को सात सीटें देगा और भाजपा मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को अपने कोटे से। सीट बंटवारे को लेकर भारी उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार की शाम भाजपा और जदयू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह एलान किया।

उन्होंने कहा कि हम लोगों का एनडीए गठबंधन है और सीटों के बंटवारे का निर्णय हो चुका है। न्याय के साथ विकास और समाज के हर तबके का उत्थान हमलोगों का मकसद है। समाज में प्रेम और भाइचारे का भाव होना चाहिए। बिहार को हम सब लोगों को मिलकर आगे बढ़ाना है। नीतीश कुमार ने नाम लिये बगैर इशारों ही इशारों में ही चिराग पासवान पर हमला बोला। कहा, कौन क्या बोल रहा है इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं । रामविलास पासवान से हमारे पुराने संबंध हैं। पता नहीं किसी के मन में क्‍या है। किसी को अगर कुछ कहने से आनंद आता है, तो बोलता रहे। मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। हमलोगों के मन में किसी भी तरह की कोई गलतफहमी नहीं है। एक-एक चीज के बारे में फैसला हो गया है।

उन्होंने कहा कि सीट और कैंडिडेट तय हो चुके हैं। जदयू और भाजपा साथ चुनाव लड़ेंगे और मिलकर सरकार बनाएंगे। न्याय के साथ विकास राजग सरकार का सर्वोपरि लक्ष्य है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा की मदद से ही रामविलास राज्यसभा में गए। हमलोगों ने ही तो उन्‍हें राज्‍यसभा भेजा। मगर आज लोग न जाने क्‍या-क्या कह रहे हैं। वे जल्‍द स्‍वस्‍थ हो जाएं यही कामना है। उन्होंने कहा कि 2006 से हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं। एक साथ काम करने का लंबा अनुभव है। हमलोगों का 15वां साल है। इससे पहले जिन लोगों ने काम किया था उस समय बिहार की क्या स्थिति थी, सभी के सामने है। कितने दंगे होते थे सभी को मालूम है। कहीं सड़क नहीं थी। बिजली का क्या हाल था। स्कूल नहीं चल रहे थे। कॉलेज के शिक्षकों को समय पर तनख्वाह नहीं मिलती थी।

नीतीश ने कहा कि कोरोना का जो प्रकोप दुनिया में हुआ है। हमलोगों ने बिहार में इसके लिए बहुत काम किया है। 10 लाख की आबादी पर जितनी जांच बिहार में हुई वह देश के एवरेज से 3 हजार ज्यादा है। यहां मृत्यु दर भी कम है। ठीक होने वालों की संख्या 93 फीसदी से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मैं प्रवासी शब्द का पक्षधर नहीं हूं। कोई कहीं जाता है तो उसे प्रवासी कहना ठीक नहीं है। बिहार में क्या दूसरे राज्यों के लोग नहीं हैं। केरल या महाराष्ट्र के लोग बिहार में नहीं हैं क्या। बिहार के लोग जो बाहर गए थे, हमने एक-एक से संपर्क किया। 21 लाख लोगों के खाते में एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दी। रेलगाड़ी की सुविधा दी गई। बड़ी संख्या में लोग आये। आनेवालों को एकांतवास केंद्रों में 14 दिनों तक रखा गया। केंद्र सरकार की ओर से बड़ी मदद की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा से बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रेम कुमार और सुशील कुमार मोदी के साथ ही जदयू से अशोक चौधरी, आरसीपी सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह और ललन सिंह मौजूद थे।

तीन चौथाई बहुमत के साथ नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनायेंगेः सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि हम चुनाव विकास के मुददे पर चुनाव लड़ेंगे। विपक्ष को चुनौति देते हुए उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो बिजली, पानी, सड़क और प्रवासियों को मुद्दा बनायें। हमने एक-एक मुद्दे का प्रभावी तरीके से समाधान का प्रयास किया है। हम तीन चौथाई के बहुमत के साथ नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बनायेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार एनडीए में वही रहेगा, जो नीतीश कुमार को एनडीए का नेता स्वीकार करेगा। ज्यादा और कम सीटों से कोई अंतर नहीं पड़ता है। एक बार घोषणा हो गई तो इसके बाद कोई इफ बट नहीं हैं। नीतीश कुमार आज भी मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। नीतीश के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक दर्जन बार स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान बीमार हैं। अगर वह स्वस्थ होते तो ऐसी स्थिति नहीं होती। लोजपा का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो हमलोग चुनाव आयोग को लिखकर देंगे कि प्रधानमंत्री के चित्र का इस्तेमाल हमारे गठबंधन के चार दल ही कर सकते हैं। इसके अलावा और कोई करता है तो चुनाव आयोग कार्रवाई करने को स्वतंत्र है।

जानें किसके खाते में गई कौन सी सीट

विधानसभा सीट नंबरजिलाविधानसभा सीटकिस पार्टी का उम्मीदवार होगा
1पश्चिम चंपारणवाल्मीकिनगरजदयू
2पश्चिम चंपारणरामनगर (SC)भाजपा
3पश्चिम चंपारणनरकटियागंजभाजपा
4पश्चिम चंपारणबगहाभाजपा
5पश्चिम चंपारणलौरियाभाजपा
6पश्चिम चंपारणनौतनभाजपा
7पश्चिम चंपारणचनपटियाभाजपा
8पश्चिम चंपारणबेतियाभाजपा
9पश्चिम चंपारणसिकटाजदयू
10पूर्वी चंपारणरक्सौलभाजपा
11पूर्वी चंपारणसुगौलीभाजपा
12पूर्वी चंपारणनरकटियाजदयू
13पूर्वी चंपारणहरसिद्धि (SC)भाजपा
14पूर्वी चंपारणगोविंदगंजभाजपा
15पूर्वी चंपारणकेसरियाजदयू
16पूर्वी चंपारणकल्याणपुरभाजपा
17पूर्वी चंपारणपिपराभाजपा
18पूर्वी चंपारणमधुबनभाजपा
19पूर्वी चंपारणमोतिहारीभाजपा
20पूर्वी चंपारणचिरैयाभाजपा
21पूर्वी चंपारणढाकाभाजपा
22शिवहरशिवहरजदयू
23सीतामढ़ीरीगाभाजपा
24सीतामढ़ीबथनाहा (एससी)भाजपा
25सीतामढ़ीपरिहारभाजपा
26सीतामढ़ीसुरसंडजदयू
27सीतामढ़ीबाजपट्टीजदयू
28सीतामढ़ीसीतामढ़ीभाजपा
29सीतामढ़ीरुन्नी सैदपुरजदयू
30सीतामढ़ीबेलसंडजदयू
31मधुबनीहरलखीजदयू
32मधुबनीबेनीपट्टीभाजपा
33मधुबनीखजौलीभाजपा
34मधुबनीबाबूबरहीजदयू
35मधुबनीबिस्फीभाजपा
36मधुबनीमधुबनीभाजपा
37मधुबनीराजनगर (SC)भाजपा
38मधुबनीझंझारपुरभाजपा
39मधुबनीफूलपारसजदयू
40मधुबनीलौकहाजदयू
41सुपौलनिर्मलीजदयू
42सुपौलपिपराजदयू
43सुपौलसुपौलजदयू
44सुपौलत्रिवेणीगंज (SC)जदयू
45सुपौलछातापुरभाजपा
46अररियानरपतगंजभाजपा
47अररियारानीगंज (SC)जदयू
48अररियाफारबिसगंजभाजपा
49अररियाअररियाजदयू
50अररियाजोकीहाटभाजपा
51अररियासिकटीभाजपा
52किशनगंजबहादुरगंजभाजपा
53किशनगंजठाकुरगंजजदयू
54किशनगंजकिशनगंजभाजपा
55किशनगंजकोचाधामनजदयू
56पूर्णियाअमौरजदयू
57पूर्णियाबायसीभाजपा
58पूर्णियाकस्बाहम
59पूर्णियाबनमनखी (SC)भाजपा
60पूर्णियारुपौलीजदयू
61पूर्णियाधमदाहाजदयू
62पूर्णियापूर्णियाभाजपा
63कटिहारकटिहारभाजपा
64कटिहारकदवाजदयू
65कटिहारबलरामपुरभाजपा
66कटिहारप्राणपुरभाजपा
67कटिहारमनिहारी (ST)जदयू
68कटिहारबरारीजदयू
69कटिहारकोरहा (SC)भाजपा
70मधेपुराआलमनगरजदयू
71मधेपुराबिहारीगंजजदयू
72मधेपुरासिंहेश्वर (SC)जदयू
73मधेपुरामधेपुराजदयू
74सहरसासोनबरसा (SC)जदयू
75सहरसासहरसाभाजपा
76सहरसासिमरी बख्तियारपुरभाजपा
77सहरसामहिषीजदयू
78दरभंगाकुशेश्वर अस्थान (SC)जदयू
79दरभंगागौरा बौरामभाजपा
80दरभंगाबेनीपुरजदयू
81दरभंगाअलीनगरभाजपा
82दरभंगादरभंगा ग्रामीणजदयू
83दरभंगादरभंगाभाजपा
84दरभंगाHayaghatभाजपा
85दरभंगाबहादुरपुरजदयू
86दरभंगाकेवतीभाजपा
87दरभंगाजालेभाजपा
88मुजफ्फरपुरगायघाटजदयू
89मुजफ्फरपुरऔरईभाजपा
90मुजफ्फरपुरमीनापुरजदयू
91मुजफ्फरपुरबोचहा (SC)भाजपा
92मुजफ्फरपुरसकरा (SC)जदयू
93मुजफ्फरपुरकुरहनीभाजपा
94मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुरभाजपा
95मुजफ्फरपुरकांटीजदयू
96मुजफ्फरपुरबरुराजभाजपा
97मुजफ्फरपुरपारूभाजपा
98मुजफ्फरपुरसाहेबगंजभाजपा
99गोपालगंजबैकुंठपुरभाजपा
100गोपालगंजबरौलीभाजपा
101गोपालगंजगोपालगंजभाजपा
102गोपालगंजकुचायकोटेजदयू
103गोपालगंजभोरे (SC)जदयू
104गोपालगंजहथुआजदयू
105सिवानसिवानभाजपा
106सिवानजीरादेईजदयू
107सिवानदरौली (SC)भाजपा
108सिवानरघुनाथपुरजदयू
109सिवानधरौंधाभाजपा
110सिवानबड़रियाजदयू
111सिवानगोरियाकोठीभाजपा
112सिवानमहाराजगंजजदयू
113सारणएकमाजदयू
114सारणमांझीजदयू
115सारणबनियापुरभाजपा
116सारणतरैयाभाजपा
117सारणमढ़ौराजदयू
118सारणछपराभाजपा
119सारणगरखा (SC)भाजपा
120सारणअमनौरभाजपा
121सारणपरसाजदयू
122सारणसोनेपुरभाजपा
123वैशालीहाजीपुरभाजपा
124वैशालीलालगंजभाजपा
125वैशालीवैशालीजदयू
126वैशालीमहुआजदयू
127वैशालीराजापाकर (SC)जदयू
128वैशालीराघोपुरभाजपा
129वैशालीमहनारजदयू
130वैशालीपटेपुर (SC)भाजपा
131समस्तीपुरकल्याणपुर (SC)जदयू
132समस्तीपुरवारिसनगरजदयू
133समस्तीपुरसमस्तीपुरजदयू
134समस्तीपुरउजियारपुरभाजपा
135समस्तीपुरमोरवाजदयू
136समस्तीपुरसरायरंजनजदयू
137समस्तीपुरमोहिउद्दीननगरभाजपा
138समस्तीपुरविभूतिपुरजदयू
139समस्तीपुररोसरा (SC)भाजपा
140समस्तीपुरहसनपुरजदयू
141बेगूसरायचेरिया बरियारपुरजदयू
142बेगूसरायबछवाड़ाभाजपा
143बेगूसरायतेघराजदयू
144बेगूसरायमटिहानीजदयू
145बेगूसरायसाहेबपुर कमालजदयू
146बेगूसरायबेगूसरायभाजपा
147बेगूसरायबखरी (SC)भाजपा
148खगरियाअलौली (SC)जदयू
149खगरियाखगड़ियाजदयू
150खगरियाबेलदौरजदयू
151खगरियापरबत्ताजदयू
152भागलपुरबीहपुरभाजपा
153भागलपुरगोपालपुरजदयू
154भागलपुरपीरपैंती (एससी)भाजपा
155भागलपुरकहलगांवभाजपा
156भागलपुरभागलपुरभाजपा
157भागलपुरसुल्तानगंजजदयू
158भागलपुरनाथनगरजदयू
159बांकाअमरपुरजदयू
160बांकाधौरैया (SC)जदयू
161बांकाबांकाभाजपा
162बांकाकटोरिया (ST)भाजपा
163बांकाबेलहरजदयू
164मुंगेरतारापुरजदयू
165मुंगेरमुंगेरभाजपा
166मुंगेरजमालपुरजदयू
167लखीसरायसूर्यगढ़ाजदयू
168लखीसरायलखीसरायभाजपा
169शेखपुराशेखपुराजदयू
170शेखपुराबरबीघाजदयू
171नालंदाअस्थावांजदयू
172नालंदाबिहारशरीफभाजपा
173नालंदाराजगीर (SC)जदयू
174नालंदाइस्लामपुरजदयू
175नालंदाहिलसाजदयू
176नालंदानालंदाजदयू
177नालंदाहरनौतजदयू
178पटनामोकामाजदयू
179पटनाबाढ़भाजपा
180पटनाबख्तियारपुरभाजपा
181पटनादीघाभाजपा
182पटनाबांकीपुरभाजपा
183पटनाकुम्हरारभाजपा
184पटनापटना साहिबभाजपा
185पटनाफतुहाभाजपा
186पटनादानापुरभाजपा
187पटनामनेरभाजपा
188पटनाफुलवारी (SC)जदयू
189पटनामसौढ़ी (SC)जदयू
190पटनापालीगंजजदयू
191पटनाबिक्रमभाजपा
192भोजपुरसंदेशजदयू
193भोजपुरबड़हराभाजपा
194भोजपुरआराभाजपा
195भोजपुरअगिआंव (SC)जदयू
196भोजपुरतरारीभाजपा
197भोजपुरजगदीशपुरजदयू
198भोजपुरशाहपुरभाजपा
199बक्सरब्रह्मपुरभाजपा
200बक्सरबक्सरभाजपा
201बक्सरडुमरांवजदयू
202बक्सरराजपुर (SC)जदयू
203कैमूररामगढ़भाजपा
204कैमूरमोहनिया (SC)भाजपा
205कैमूरभभुआभाजपा
206कैमूरचैनपुरभाजपा
207रोहतासचेनारी (SC)जदयू
208रोहताससासारामजदयू
209रोहतासकरगहरजदयू
210रोहतासदिनाराजदयू
211रोहतासनोखाजदयू
212रोहतासडेहरीभाजपा
213रोहतासकाराकाट लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभाजपा
214अरवलअरवलभाजपा
215अरवलकुर्थाजदयू
216जहानाबादजहानाबादजदयू
217जहानाबादघोसीजदयू
218जहानाबादमखदुमपुर (SC)हम
219औरंगाबादगोहभाजपा
220औरंगाबादओबराजदयू
221औरंगाबादनवीनगरजदयू
222औरंगाबादकुटुम्बा (SC)हम
223औरंगाबादऔरंगाबादभाजपा
224औरंगाबादरफीगंजजदयू
225गयागुरुआभाजपा
226गयाशेरघाटीजदयू
227गयाइमामगंज (SC)हम
228गयाबाराचट्टी (SC)हम
229गयाबोधगया (SC)भाजपा
230गयागया टाउनभाजपा
231गयाटेकारीहम
232गयाबेलागंजजदयू
233गयाअतरीजदयू
234गयावजीरगंजभाजपा
235नवादारजौली (SC)भाजपा
236नवादाहिसुआभाजपा
237नवादानवादाजदयू
238नवादागोविंदपुरजदयू
239नवादावरसालीगंजभाजपा
240जमुईसिकंदरा (SC)हम
241जमुईजमुईभाजपा
242जमुईझाझाजदयू
243जमुईचकाईजदयू

भाजपा के 27 प्रत्याशियों की सूची जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें