
शहजाद अंसारी
बिजनौर। जनपद में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए बिजनौर के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी बेहद चिंतित है। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी लोगो की सुरक्षा में अब किसी भी तरह ढिलाई नही चाहते। उन्होने पूरे जनपद की पुलिस को लॉकडाउन का कडाई से पालन कराने के आदेश दे दिए है।
एसपी संजीव त्यागी के आदेश पर नगीना सीओ अर्चना सिंह ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं। सीओ अर्चना सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे सर्किल क्षेत्र में यदि किसी ने भी को लॉकडाउन का नियम तोडा तो उसे अब किसी भी कीमत पर बख्शा जाएगा। सीओ अर्चना सिंह के निर्देश नगीना के पूरे सर्किल थाना कोतवाली देहात] नगीना देहात] बढापुर व थाना नगीना क्षेत्र में पुलिस ने को लॉकडाउन तोडने वालो को सबक सिखाना शुरु कर दिया है। इसी के तहत लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पिछले तीन दिन से नगीना थाने के एसएसआई जयवीर सिंह मान.
लालसराय चैकी इंचार्ज दरोगा जितेंद्र कुमार] कस्बा इंचार्ज अजय कुमार ने अनावश्यक रूप से घूम रहे दर्जनों लोगों पर धरा 188 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाही शुरु कर दी है। पुलिस की कार्रवाही से बिना वजह सड़कों पर घूमने वालें लोगों में हड़कम्प मच गया। उधर एसपी संजीव त्यागी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक जानलेवा बिमारी है जिसका अभी तक कोई इलाज नही है इसके संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का दिल से पालन करें ताकि अपनी व अपने परिवार की जान को बचाया जा सके। उचित दूरी बनाए रखें] मास्क का उपयोग करें। एसपी संजीव त्यागी ने चेतवानी देते हुए दो टूक कहा कि जनपदभर में पुलिस द्वारा पिछले काफी समय से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग इस जानलेवा बिमारी को हल्के में ले रहे है लेकिन अब किसी ने भी को लॉकडाउन का नियम तोडा तो उसके साथ किसी भी तरह की नरमी नही बरती जाएगी उसे कार्रवाही के लिए तैयार रहना होगा।










