बहराइच : रुपईडीहा नगर में स्ट्रीट लाइट विद्युतीकरण कार्य शुरू

बहराइच : नगर पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट विद्युतीकरण परियोजना के तहत कार्य शुरू हो गया है। इस योजना के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन बिछाने के लिए पोल लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

इस परियोजना के अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय के समीप एक उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुदृढ़ और प्रभावी हो सकेगी। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. अश्विनी वैश्य ने बताया कि परियोजना के पूर्ण होने के बाद नगर क्षेत्र की सड़कों पर रात के समय बेहतर रोशनी सुनिश्चित होगी, जिससे सुरक्षा और आवागमन दोनों में सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल