बरेली। बृज क्षेत्र की जमीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 अप्रैल को रोड शो करने आ रहे हैं। उनका 12सौ मीटर लम्बा रोड शो राजेन्द्र नगर के स्वयंवर बारात घर से शुरू होकर शील चौराहे होता हुआ सलेक्शन प्वाइंट चौराहे पर जाकर समाप्त होगा। इस रास्ते के बीच में बरेली का सबसे बड़ा व भव्य भगवान श्री राधा – कृष्ण का बांके बिहारी मंदिर भी आ रहा है।
प्रधानमंत्री मंदिर में जाएंगे या नहीं। इस सवाल को लेकर अभी संशय बना हुआ है। फिलहाल मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। अगर अचानक प्रधानमंत्री मोदी मंदिर में आते हैं तब भी कमेटी की तैयारियां पूरी है। यह फैसला प्रोटोकॉल और सिक्योरिटी में लगी एजेंसियों के अफसरों के क्लीयरेंस के बाद ही हो सकेगा। इस बीच बरेली नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। रोड शो के इलाके को, पूरे रास्ते को चमका दिया गया है। भाजपा के नेताओं का डेरा यहां जम गया है।
बांके बिहारी मंदिर – तैयारी रहेगी पूरी
बांके बिहारी मंदिर बरेली का बड़ा श्रीकृष्ण मंदिर है। करीब 35 साल पहले इसके लिए तत्कालीन मंत्री राम सिंह खन्ना ने जमीन उपलब्ध कराई थी तथा रामस्वरुप कालरा, मुल्कराज भसीन, विशेश्वर ग्रोवर, जगन्नाथ खट्टर व योगराज गांधी आदि ने निर्माण व व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं। मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी संजय अरोरा बताते हैं कि मोदी जी का मंदिर आना कन्फर्म नहीं हैं। सभी लोग मंदिर परिसर में उनका अभिवादन करना चाहते हैं। अधिकारियों ने कई बार यहां का निरीक्षण भी किया है मगर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद ग्रोवर ने बताया कि मंदिर निर्धारित समयानुसार खुला रहेगा। राम अवध मिश्रा पुजारी हैं, वह अपनी नियमित पूजा अर्चना करते रहेंगे, अगर प्रधानमंत्री मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं तब उनके अभिवादन का हम सभी को इंतजार रहेगा।
चमचमाया राजेन्द्र नगर
रोड शो के लिए राजेंद्रनगर को चमकाया जा रहा है। सड़कों से लेकर बिजली के खंभे, डिवाइडर तक सब चमकाए जा रहे हैं। डिवाइडरों की पेटिंग के साथ ही वहां फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं। कहीं कोई कमी न रह जाए, लिहाजा दिन भर अधिकारी वहां के चक्कर लगाते रहे। सड़क को दो दिन पहली पानी से धोया गया। 50 से ज्यादा सफाई कर्मी सड़क की सफाई में लगे हैं। महिला सफाई कर्मियों को भी लगाया गया है। सड़क के दोनों ओर नालों पर कई जगह स्लैब डलवाए गए हैं। नाले-नालियों को पूरी तरह से ढक दिया गया है। खंभों पर नई फैंसी लाइटों की झालरें लपेटी गई हैं।
रातोंरात बना दीं सड़कें
यूं तो नगर निगम ने आचार संहिता का हवाला देकर चुनाव के दौरान कोई भी नया काम करने से मना कर रखा है। रोड शो को देखते हुए नगर निगम ने रातोंरात वहां सड़क बना दी है। सड़कों पर लोहे की बैरिकेडिंग ग्रिल लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री स्वयंवर बरातघर से सड़क के बाएं हिस्से पर चलेंगे। उन्हें देखने के लिए जनता दायीं तरफ की सड़क पर रहेगी। दोनों सड़कों के बीच में डिवाइडर के पास सुरक्षाकर्मियों के लिए गैलरी बनाई जा रही है।
कॉलोनियों के रास्ते किए बंद
26 अप्रैल तक राजेंद्रनगर की मुख्य सड़क के आसपास की कालोनियों में जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। सुरक्षा की दृष्टि से राजेंद्रनगर से अंदर कालोनियों को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। बुधवार को बमुश्किल यहां से छात्र-छात्राएं साइकिल से निकल सकीं। 26 को आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इस क्षेत्र में कई अस्पताल भी हैं, जहां पर बड़ी ही विचित्र स्थिति महसूस की जा रही है।
प्रधानमंत्री के अभिवादन को कोई भी आ सकता है – अधीर सक्सेना
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना का कहना है कि लोग अपने चहेते प्रधानमंत्री को देखने के लिए बेताब हैं। रास्ते बंद होने व लोगों को रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों से बात करके यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो, रोक किसी की नहीं है। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए चार बजे का समय निर्धारित किया गया है। लोग समय से आ जायें, जिससे सुरक्षा संबंधी दिक्कतें ना हों।
नो फ्लाई जोन, सिर्फ समय पर असर पड़ेगा फ्लाइट्स की
बरेली में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जब एयरपोर्ट के निदेशक अवधेश अग्रवाल से बात की गई तब उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से फ्लाइट की टाइमिंग में कुछ परिवर्तन हो सकता है लेकिन बाकी काम सुचारू रुप से चलता रहेगा।