राजधानी की मेयर सुषमा खर्कवाल घायल हो गयी हैं। राजधानी के पारा इलाके के मुन्नू खेडा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने गयीं मेयर का अचानक पैर मैट पर पड गया। मैट पर पैर पडते ही वह फिसल कर गिर गयीं। पैर फिसलने से उनके पैर में तेज असहनीय दर्द होने लगा। आनन फानन में मेयर को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने़ उनके पैर में फ्रैक्चर पाया। पैर में फ्रैक्चर के चलते उनके पैर में प्लास्टर चढाना पडा। उपचार के बाद मेयर स्वास्थ्य लाभ के लिए घर चलीं गयी।
