फिल्म शिमला मिर्ची का गाना ‘मिर्ची शिमले दी’ हुआ आउट, यह देखिये वीडियो

फिल्म शिमला मिर्च इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इसमें राजकुमार  राव, हेमा मालिनी और रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिका में नजर आ सकते है. तीनों पहली बार एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे इसके अलावा हेमा मालिनी इस फिल्म से करीब नौ साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर सकती है. आज फिल्म का टाइटल सॉन्ग मिर्ची शिमले दी रिलीज किया गया है. इस जबरदस्त गाने में हेमा, राजकुमार और रकुल प्रीत डांस करते हुए नजर आए. वहीं एक्टर शक्ति कपूर भी गाने में नजर आए.

गाने  को कुछ देर पहले जी म्यूजिक कंपनी ने यूट्यूब पर शेयर किया है.गाने को गाया है खूशबू ग्रेलाव और संजय मिश्रा ने. Meet Bros Anjjan ने इसे कंपोज किया है और इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे है. साल के आखिरी दिन गाने को रिलीज किया गया है, जो इवनिंग पार्टी के डांस के लिए  बेस्ट है. जानकारी के लिए बता दे कि अभी हाल ही में फिल्म शिमला मिर्ची का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर में देखा गया कि हेमा मालिनी को राजकुमार राव से प्यार हो जाता है. हालांकि ये सब कंप्यूजन के कारण होता है जिसे फिल्म में दिखाया जाएगा. ट्रेलर में दिखाया गया था कि राजकुमार राव को रकुल प्रीत से प्यार हो जाता है लेकिन वह अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते क्योंकि राजकुमार राव को हकलाने की समस्या होती है औऱ इसलिए वह एक लेटर लिखकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

https://www.instagram.com/tv/B6uwIx8pEK_/?utm_source=ig_embed

परन्तु वह लेटर रकुल की मां यानी हेमा मालिनी के हाथ लग जाती है और लेटर मिलने के बाद हेमा राजकुमार से प्यार करने लग जाती है. इसके बाद अब फिल्म में दिखाया जाता है कैसा राजकुमार राव इस कंफ्यूजन से छुटकारा पाते हैं. फिल्म शिमला मिर्ची की शूटिंग 2014 से हो रही है. फिल्म की अधिकतर शूटिंग शिमला में की गई है. अब पांच साल बाद इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म 3 जनवरी 2020 को ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है .

https://www.instagram.com/p/B6iKQt_JCil/?utm_source=ig_embed

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें