फयारिंग के मामले में फरार एक किशोर सहित दो गिरफ्तार

मरगूब हुसैन नासिर

बिजनौर/नजीबाबाद। टीला मंदिर क्षेत्र में हुए झगड़े एंव फयारिंग करने के मामले में फरार एक किशोर समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तो के पास से दो बाईक दो अदद नाजायज तमंचे व पांच जिन्दा कारतूस बरामद किये है। सराय चौकी प्रभारी सतेन्द्र पुनिया, उप निरीक्षक निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, का0 समीर, रजनीश टेमपाल, अंकित कुमार के साथ गश्त पर थे। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो दिन पूर्व टीला मंदिर क्षेत्र में हुए झगड़े एंव फायरिंग करने वाले अभियुक्त न्यू तहसील के पास खड़े है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर एक किशोर समेत दो अभियुक्तों को बाईको के साथ पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचे 315 बोर व पांच जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक नितिन पुत्र सुधीर ग्राम द्वारकापुरी थाना मंडावर व एक किशोर शामिल है। पुलिस ने दोनो अभियुक्तो को न्यायालय मे पेश करने के बाद उन्हेे जेल भेज दिया है। इनके अलावा उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, का0 राहुल, अंकित कुमार ने मुकदमे में वांछित चल रहे सौरभ पुत्र विपिन निवासी गांव खिदरीपुरा नजीबाबाद को बशीरपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें