पहेली : अक्लमंद ही तलाश सकता है शेर से बचने का रास्ता, आप भी लड़ा लें दिमाग

इसमें कोई दोराय नहीं कि इंसान की जिंदगी जितनी हसीन है, उतनी ही ज्यादा मुश्किलों से भरी है. हालांकि इन मुश्किलों से निकलने के बाद इंसान को जो ख़ुशी मिलती है, उसका अहसास ही अलग होता है. इसके इलावा जो व्यक्ति जीवन में आने वाली मुश्किलों को हंस कर पार कर लेता है, वो ही बुद्धिमान कहलाता है. वो इसलिए क्यूकि जब व्यक्ति के सामने मुश्किलें आती है, तो उसका दिमाग वैसे ही काम करना बंद कर देता है. ऐसे में जो व्यक्ति इस मुश्किल घड़ी को आसानी से पार कर लेता है, वो ही बुद्धिमता का असली परिचय देता है. वैसे बचपन में स्कूल तो सभी जाते है और दिलचस्प कहानियां भी पढ़ते है.

गौरतलब है कि स्कूल की किताब में एक कहानी तो सबने पढ़ी होगी. इस कहानी के अनुसार दो बहुत खास दोस्त जंगल से होते हुए कही जा रहे थे. मगर इसी दौरान उन्हें सामने से एक भालू आता हुआ दिखाई देता है. ऐसे में एक दोस्त तो अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है और दूसरा दोस्त पेड़ पर नहीं चढ़ पाता. जिसके चलते वो जमीन पर लेट कर अपनी सांसे रोक लेता है और अपनी जान बचाने की कोशिश करता है. वो इसलिए क्यूकि उसे पहले से ये मालूम था कि भालू मरे हुए शवों को नहीं खाता और वो अपना शिकार खुद करता है. बरहलाल आज जो कहानी हम आपको बताने जा रहे है, वो इसी से संबंधित है. गौरतलब है कि इस कहानी में नदी के किनारे एक व्यक्ति खड़ा हुआ था. मगर तभी वहां एक शेर आ जाता है.

ऐसे में आदमी खुद की जान बचाने के लिए नदी में कूदने ही वाला था कि उसे नदी में दो दो मगरमच्छ दिखाई देते है. इस दौरान उस व्यक्ति के पास पेड़ पर चढ़ने के इलावा कोई रास्ता नहीं बचता. हालांकि जिस पेड़ पर वो व्यक्ति चढ़ता है, उस पेड़ की सामने वाली डाली पर पहले से ही एक जहरीला सांप होता है. ऐसे में व्यक्ति बुरी तरह से फंस जाता है. मगर यहाँ सबसे अच्छी बात ये है कि पेड़ के नीचे एक बंदूक भी पड़ी होती है. इस बंदूक की मदद से सांप को आसानी से मारा जा सकता है. मगर यहाँ सवाल ये उठता है कि न तो व्यक्ति बंदूक उठाने के लिए नीचे आ सकता है और न ऊपर जा सकता है. ऐसे में वो अपनी जान कैसे बचाएं.

यूँ तो इस सवाल का जवाब हम में से काफी लोगो के पास होगा, लेकिन हम ये देखना चाहते है कि क्या आप इस सवाल का जवाब दे पाते है या नहीं ? वैसे हम आपको इसके लिए दो ऑप्शन भी देंगे. आप उनमे से किसी भी जवाब को चुन सकते है.

पहला जवाब.. आदमी से सांप कुछ ही दूरी पर है. ऐसे में अगर वो एकदम से सांप को शेर पर तेजी से फेंक देगा तो शेर अचानक हुए इस हमले से डर कर खुद ही पीछे हट जाएगा. जिसके चलते शेर का ध्यान दूसरी तरफ चला जाएगा और व्यक्ति नीचे उतर कर बंदूक को उठा पायेगा.

दूसरा जवाब..  वही दूसरे जवाब के अनुसार पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति पेड़ की दूसरी डाली को तोड़ कर सांप को मार सकता है. इसके बाद शेर का ध्यान सांप के द्वारा भंग किया जा सकता है. ऐसे में नीचे पड़ी बंदूक को उठा कर किसी भी स्थिति का सामना किया जा सकता है. इसके इलावा व्यक्ति चाहे तो सांप के मरने के बाद शेर के सोने का भी इंतजार कर सकता है. दरअसल शेर एक आलसी जानवर है, तो ऐसे में व्यक्ति आसानी से उससे बच पायेगा.

बरहलाल अब आपको अपने दिमाग पर थोड़ा जोर डालना है और इसका सही जवाब ढूँढना है. इससे पता चल जाएगा कि आप मुश्किलों को हंस कर पार करना जानते है या नहीं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें