नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीडऩ मामले में तीन देशों के कुश्ती फेडरेशन से सहयोग मांगा है। पुलिस ने कजाकिस्तान मंगोलिया व इंडोनेशिया के देशों को नोटिस भेजकर सीसीटीवी फुटेज व फोटो देने को कहा है। पहलवानों ने इन देशों में हुई कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए हैं। इसके अन्य देश में भी नोटिस भेजकर अन्य जगहों से भी फुटेज मांगी है। दूसरी तरफ एक पीडि़त महिला पहलवान ने बयान दिए हैं कि बृजभूषण की मांगों को पूरा नहीं करने पर उसे इतना परेशान किया गया था कि वह डिप्रेशन में चली गई और उसने खुदकुशी का सोच लिया था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि यौन उत्पीडऩ के इस मामले में इसी सप्ताह में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर देगी।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025: 30 नवंबर को पुलिसकर्मियों के लिए लगेगा चिकित्सा शिविर
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
‘छावा’ की रिलीज डेट बदली: अब वैलेंटाइन पर आएगी विक्की कौशल की फिल्म
बड़ी खबर, मनोरंजन
हाईकोर्ट पहुंची संभल हिंसा की जांच एसआईटी से कराने की मांग
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर