पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक व्यक्ति की मौत, 07 घायल….सर्च ऑपरेशन जारी, सेना की वर्दी में थे आतंकी

घड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर की फायरिंग

पहलगाम । दक्षिण कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में सोमवार को आतंकियों ने एक बड़ा हमला कर दिया। बैसरन क्षेत्र में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के समूह पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 07 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में 03 पर्यटक और 03 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस आतंकी हमले में गोली लगने से इंसानों के साथ ही साथ अनेक घोड़े भी घायल हो गए हैं। ये घोड़े पर्यटकों की सवारी के लिए इस्तेमाल हो रहे थे। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पर्यटक भागते हुए अपने होटलों की ओर लौटते दिखे। हमले को देखते हुए आस-पास व करीबी क्षेत्र के दुकानदारों ने अपनी दुकानें तुरंत ही बंद कर दीं।

सर्च ऑपरेशन जारी, सेना की वर्दी में थे आतंकी

हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया। सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम को भी मौके पर रवाना किया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे टीआरएफ नामक आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है। बताया जा रहा है कि हमलावर पुलिस और सेना की वर्दी में थे, जिससे वे आसानी से ट्रैकिंग रूट तक पहुंच सके।

पर्यटकों में डर का माहौल

पहलगाम, जिसे अब तक अपेक्षाकृत शांत क्षेत्र माना जाता था, वहाँ इस तरह की आतंकी घटना से पर्यटकों में दहशत फैल गई। मार्च में बर्फबारी के बाद से ही यहाँ सैलानियों की संख्या में तेजी आई थी, लेकिन इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय दुकानदारों ने एहतियातन अपनी दुकानें बंद कर दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत