नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट (नीट-यूजी) 2023 का परिणाम घोषणा कर दिया। इस बार दो छात्रों तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 720 में से 720 स्कोर कर टॉप किया है।
एनटीए द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस साल 20,87,462 उम्मीदवारों ने नीट यूजी के लिए पंजीकरण कराया था और उनमें से 20,38,596 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी और 11,45,976 ने क्वालीफाई किया है।
नीट-यूजी परीक्षा में शीर्ष 10 रैंक धारक क्रमानुसार हैं: प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती (720 अंक), कौस्तव बाउरी (716 अंक), प्रांजल अग्रवाल (715), ध्रुव आडवाणी (715), सूर्य सिद्धार्थ एन (715), श्रीनिकेत रवि (715), स्वयं शक्ति त्रिपाठी (715), वरुण एस (715) और पार्थ खंडेलवाल (715) शामिल हैं।
मणिपुर को छोड़कर बाकी राज्यों में प्रवेश परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी। मणिपुर के छात्रों के लिए यह परीक्षा 6 जून को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 11 शहरों में हुई थी। मेडिकल, वेटरनरी, आयुष, बीएससी नर्सिंग और लाइफ साइंसेज कोर्सेज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीट का आयोजन किया जाता है।