चमोली। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति पर अवैध नियुक्तियों का आरोप लगाते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोशीमठ बीकेटीसी के अध्यक्ष का पुतला दहन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जोशीमठ मुख्य चौराहा में प्रदर्शन कर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष का पुतला दहन किया। साथ ही उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि बीकेटीसी के अध्यक्ष ने नियम विरूद्ध अपने चेहतों को नियक्तियां दी है। समिति में जो भी नियुक्तियों की जाती है उसके लिए कमेटी की संस्तुति आवश्यक होती है लेकिन इन नियुक्तियों में किसी भी प्रकार की संस्तुति नहीं ली गई है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि बीकेटीसी में हुई नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच की जाए। जिससे नियुक्तियों में पारदर्शिता बनी रहे। पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष रोहित पंवार, मीना डिमरी, हरीश भंडारी, विक्रम भूज्वान्न आदि मौजूद थे।
खबरें और भी हैं...
पावकी देवी कॉलेज में गणित प्रवक्ता पद की मांग पर ग्रामीणों का धरना
टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड, प्रदेश
बांध सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए यूजेवीएन लिमिटेड को वर्ल्ड वाटर अवार्ड से सम्मानित
देहरादून, उत्तराखंड, प्रदेश
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई के तहत इतने किमी सड़कों का हुआ निर्माण
उत्तराखंड, देहरादून
भारतीय सेना की मध्य कमान 29-30 अप्रैल को देहरादून में करेगी ‘सूर्या ड्रोन टेक – 2025’ का आयोजन
देश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून, लखनऊ