नए वर्ष शुरू होते ही लखनऊ विश्वविद्यालय में कल से शुरू होंगी एमबीए की सेमेस्टर परीक्षाएं, पढ़े पूरी खबर

नए वर्ष शुरू होते ही लखनऊ विश्वविद्यालय में फिर से सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन बीटेक, बीसीए, एमसीए की परीक्षाओं के बाद अब तीन जनवरी से पुराने परिसर में संचालित एमबीए सीबीसीएस तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। लखनऊ यूनवर्सिटी मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (लुंबा) की ओर से संचालित इस कोर्स की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं।

इसका परीक्षा केंद्र भी विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग को बनाया गया है। विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के विभागाध्यक्ष संजय मेधावी ने बताया कि तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं में 150 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा की तैयारी हो चुकी है। इसका समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। पहले दिन एमबीए (सीसी 301) इनोवोशन एंड इंटरप्रिन्योरशिप विषय की परीक्षा होगी। 

एमबीए तीसरा सेमेस्टर (सीबीसीएस)

  • पांच जनवरी-एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स
  • छह जनवरी-इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्प्यूनिकेशन, फाइनेंशियल सिस्टम एंड इंस्टीट्यूशंस, आर्गेनाइजेशनल चेंज एंड डेवलपमेंट, एक्सपोर्ट इम्पोर्ट प्रोसीजर एंड डाक्यूमेंटेशन
  • सात जनवरी-एमबीए प्रोडक्ट एंड ब्रांड मैनेजमेंट, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस सर्विसेज, इंडस्ट्रियल एंड मैनेजिरियल सायकोलोजी
  • आठ जनवरी-एमबीए कंज्यूमर बिहैव्यियर, सिक्यूरिटी एनालिसिस एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, टैलेंट मैनेजमेंट
  • 10 जनवरी-एमबीए कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल रिलेशन एंड डिस्प्यूट सेटेलमेंट, इमर्जिंग एकोन ओमिक्स एंड मार्केट्स
  • 11 जनवरी-डिजिटल मार्केटिंग, कारपोरेट टैक्स प्लानिंग, परफार्मेंस मैनेजमेंट एंड आडिट, इंटरनेशनल मार्केटिंग।
  • 12, 13 जनवरी- एमबीए इन समर इंटर्नशिप प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन, वायवा वाइस। सुबह 10 बजे से। 

चार जनवरी से एमपीए की परीक्षाएंः लखनऊ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय कथक संस्थान में संचालित एमपीए (मास्टर आफ परफार्मिंग आर्ट) तीसरे सेमेस्टर और बीपीए (बैचलर आफ परफार्मिंग आर्ट) तीसरे, पांचवे, सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं चार जनवरी से कराएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए कला एवं शिल्प महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एमपीए और बीपीए की लिखित परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक होंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें