दूल्‍हे का हाथ देख ऐसा डरी दुल्‍हन, मंडप में ही शादी के लिए कर दिया मना

हर जगह शादियां हो रही है लेकिन इन शादियों में आए दिन कई सारी अजीबों गरीब खबरें भी सुनने में आ रही है। जी हां, हाल ही में झारखंड के रांची जिले के बड़बिल थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह का आयोजन हुआ था जहां शादी के दौरान एक अजीबों गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल सबकुछ सही चल रहा था दूल्‍हा दूल्‍हन मंडप में थें जैसे ही इन दोनों के सात फेरों की बारी आई तो अचानक से दूल्‍हन ने फेरे लेने से मना कर दिया।

इसके पिछे कारण ये था कि दूल्‍हन ने दूल्हे के दाएं हाथ की एक अंगुली कटी देख ली थी जिसके बाद उसने शादी से तुरंत इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर रातभर बारातियों में गहमागहमी बनी रही जिसके बाद इस बात की जानकर सु‍बह पुलिस को मिली। पुलिस आई और फिर उनकी उपस्थिति में दोनों वर-वधू सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ-साथ जीने मरने की कसम खाई।

आदित्यपुर के अमित की शादी गालूडीह थाना क्षेत्र के बड़बिल गांव में तय हुई थी। बड़े ही खुशी से अमित करीब 60 से 70 की संख्या में नाचते-गाते हुए बड़बिल अपनी दूल्‍हन को लेने बारातियों संग पहुंचा लेकिन उसे क्‍या पता था कि यहां उसके व बारातियों का भव्य स्वागत होने के बाद कुछ ऐसा होगा। रात करीब 2 बजे शादी के मंडप पर जब दूल्हा व दुल्हन को लाया गया तो वहां सिंदूर दान की रस्म निभाने का समय आ गया था इस दौरान जैसे ही दुल्हन की नजर दूल्हे की अंगुली पर पड़ी तो वह सहम गई।

उसने देखा कि दूल्हे की एक अंगुली नहीं है इस बात का पता उसे पहले नहीं था वहीं उसके परिवार वालों से भी ये बात छिपाई गई थी। बताया जा रहा है कि लड़के पक्ष वालों को आशंका थी कि जब लड़के की इस खामी के बारे में पता चलेगा तो शायद उसकी शादी नहीं होती । वहीं उनका मानना ये भी था कि उसे जब कोई असाध्‍य रोग नहीं है तो फिर इस बात का पता होना न होना लाजमी है। सुबह 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक दोनों पक्षों में खूब झड़प हुई। अंत में लड़के पक्ष के लोग बिना शादी ही जाने लगे। इसके बाद कुछ लड़की पक्ष वालों ने कहा कि लड़की की बदनामी होगी इस कारण शादी होनी चाहिए।

लड़के पक्ष वालों ने कहा कि उनका यहां काफी अपमान हुआ है इसलिए वो अब ये शादी नहीं करेंगे। बारात जब बिना शादी जाने लगी तो कुछ ग्रामीण दूल्हे की गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल खड़ा करके आगे बढ़ने से रोक दिया। दूल्‍हे अमित ने बताया कि अंगुली कटी हुई है। यह कोई बीमारी नहीं है। हादसे में मशीन से अंगुली कट गई थी और इस बात का इतना बवाल बनाने का कोई मतलब नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें