दिल्ली : बीएसएफ कॉस्टेबल की कोरोना से मौत, सीएपीएफ में 14वें कर्मी की मौत

नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कॉस्टेबल की मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से मौत हो गई। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में यह 14वें कर्मी की मौत है। 
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि कॉस्टेबल विनोद कुमार प्रसाद की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। बीएसएफ में कोविड-19 के कारण यह तीसरी मौत है। उन्हें दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था और उन्हें कमजोरी और खांसी की शिकायत के बाद पांच जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, कॉस्टेबल प्रसाद की कोविड-19 जांच रिपोर्ट छह जून को नेगेटिव आई थी, लेकिन आठ जून को उसकी तबियत बिगड़ गई और उसने एम्स के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में मंगलवार को अंतिम सांस ली। प्रवक्ता के मुताबिक, उसकी आठ जून की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बल में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 535 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 435 कर्मी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 


उल्लेखनीय है कि कोविड-19 से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में पांच, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीएपीएफ) में चार और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में एक-एक कर्मी की मौत सहित सीएपीएफ में यह 14वें कर्मी की मौत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें