रुड़की। कई दिनों से पड़ रही हाड कंपकपाने वाली ठंड को देखते हुए नगर निगम ने रात में जलने वाले अलाव की व्यवस्था शनिवार से दिन में ही कर दी है। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के मुताबिक तीन दर्जन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। जिन क्षेत्रों से अलाव की व्यवस्था किये जाने की मांग हो रही है, वहां भी व्यवस्था की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड के कारण नगर के बाजारो में रौनक पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। नगर के चौक-चैराहो पर रिक्शा आदि चलाकर गुजर बसर करने वाले लोग सर्दी से बेहाल है।
नगर निगम द्वारा सर्दी को देखते हुए बेसहारा व गरीब लोगों के ठंड से बचाव के वास्ते नगर में रात के समय अलाव की व्यवस्था की थी। शुक्रवार से ठंड में और भी ज्यादा बढ़ गई, शनिवार को सर्दी के साथ ही कोहरे ने नगर व देहात क्षेत्र को पूरी तरह अपनी आगोश मे ले लिया। जिसको लेकर नगर निगम द्वारा दिन में भी अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है।
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि शिक्षानगरी में लगातार गिर रहे तापमान के चलते नगर निगम द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गणेश पुल, होटल पोलरिश चौक, मच्छी मोहल्ला आदि में दोपहर के समय भी अलाव जलाने की व्यवस्था की है, अन्य स्थानों पर आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था की जायेगी। बताया कि जहां से भी उन्हें अलाव जलाने की मांग की जा रही है, वहां अलाव की व्यवस्था की जायेगी।
खबरें और भी हैं...
वैश्विक मंच पर होगी भारतीय कला की पहचान, महाकुंभ में बिखरेगी उत्तराखंड की खूबसूरत ऊनी वस्त्रों की कारीगरी की चमक
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून, महाकुंभ 2025
केदारनाथ उपचुनाव : तीन राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पीछे
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
संकल्प रथ पर सवार ‘सनातन जागरण पदयात्रा’ पर निकले धीरेन्द्र शास्त्री
उत्तराखंड, बड़ी खबर