‘टॉय सेंटर’ से टॉयज गायब होने का मामला, चोर को देख उड़े पुलिस के होश

अक्सर देखा जाता हैं कि चोरी के कई मामले ऐसे आते हैं जिनकी सच्चाई सभी को हैरान कर देती हैं। ऐसा ही एक मामला मेसाच्युसेट की फ़्रेंकलिन पुलिस के ‘टॉय सेंटर’ से आया जहां से टॉयज गायब हो रहे थे और जब चोर की सच्चाई सामने आई तो पुलिस के भी होश उड़े गए। पुलिस को इस चोर को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। दरअसल, मेसाच्युसेट के फ़्रेंकलिन स्थित पुलिस डिपार्टमेंट में एक ‘टॉय सेंटर’ है और इस ‘टॉय सेंटर’ में पुलिस ने एक एनजीओ के बच्चों के लिए टॉय एकत्र किये हुए थे। मिली खबरों के मुताबिक एक दिन जब फ़्रेंकलिन पुलिस ने इन खिलौनों को एनजीओ को देने का फ़ैसला लिया, तो उन्होंने देखा कि वहां से बहुत से खिलौने ग़ायब हैं।

weird news,weird incident,franklin police dog,dog ben,ben stolen toys ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, फ़्रेंकलिन पुलिस का कुत्ता, टॉय सेंटर में चोरी

इस बात को जानने के बाद पुलिस हैरान रह गई कि आख़िर कैसे और कौन उनकी नाक के नीचे से खिलौनों को उड़ाकर ले गया है? उसके बाद उन्होंने एक योजना के तहत चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया, लेकिन चोर को देखने के बाद उनके होश उड़ गए। जी दरअसल, फ़्रेंकलिन पुलिस ने जिस चोर को पकड़ा था, वो कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के डिपार्टमेंट का थेरेपी डॉग Ben था। मिली जानकारी के मुताबिक बेन पिछले कई सालों से फ़्रेंकलिन पुलिस के वफ़ादार डॉग्स में से एक है और एक दिन पुलिस ने देखा कि गोल्डन रिट्रीवर डॉग Ben ‘टॉय सेंटर’ की ओर जा रहा है।

उसके बाद डेप्युटी चीफ़ जेम्स मिल कैमरे के साथ बेन के पीछे लग गए और जैसे ही बेन ‘टॉय सेंटर’ के अंदर घुसा जेम्स ने कैमरा ऑन कर लिया। उसी के कुछ देर बाद बेन अपने मुंह में एक बेबी टॉय लिए रंगे हाथों, यानि पैरों पकड़ा गया। खबर के मुताबिक पकड़े जाने पर बेन भागते हुए अपने रूम में चला गया और इस दौरान पुलिस ने जब डेस्क के नीचे बने के बेड में झांककर देखा तो वहां से कई टॉयज़ मिले। उसके बाद पुलिस को यह पता चला कि बेन को खिलौने बेहद पसंद हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें