
टूथपेस्ट से आप क्या कुछ करते है? आप साफ़ साफ़ तौर पर कहेंगे कि इससे भला और क्या होता है? हम लोग ब्रश करते है और दांत चमका लेते है. बस इसका यही एक इस्तेमाल है. बाकी कोई भी इस्तेमाल हो ही नही सकता है और अगर आपको भी ऐसा ही कुछ लग रहा है तो आप बिलकुल ही गलत सोच रहे है क्योंकि हम आपको आपके ही ब्रश के वो वो इस्तेमाल बताने जा रहे है जिन्हें जानकर के एक बार के लिए तो आपको खुदको भी हैरानी ही होने वाली है. चलिए फिर शुरू करते है.
अगर आपके मोबाइल की स्क्रीन खराब हो गयी है तो उसमे टूथपेस्ट बड़े ही काम का है. हल्का सा टूथपेस्ट स्क्रीन पर लगाइए और उसे मुलायम कपडे से रगड़ दीजिये. आप पायेंगे कि आपका मोबाइल काफी चमकने लग गया है.
अगर आपके बालो में च्विंगम चिपक गयी है तो फिर आपके लिए बेहद ही ख़ास कुछ है. आप वहाँ पर चिंगम पर टूथपेस्ट लगाकर के कोशिश कर सकते है. इससे जाहिर तौर आपको काफी ज्यादा मदद मिल ही जायेगी.
कई लोग इस बात को नही मानते है लेकिन ये बात भी पूरी तरह से सच है कि अगर ज्वेलरी में गंदगी लग गयी हो तो फिर उसमे जमी हुई गंदगी को हटाने में भी ये काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है.
अब कुछ लोग इस बात को शायद मजाक में भी ले सकते है लेकिन बात सही है कि अगर कपड़ो में कुछ ज्यादा ही गंदगी लग गयी हो तो डिटर्जेंट के बाद आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते है और इससे आपको काफी ज्यादा मदद मिल सकती है.
ये कुछ ऐसे काम है जो आप टूथपेस्ट की मदद से कर सकते है और आपको इनके बारे में मालूम भी नही होगा लेकिन घर में चीज है तो मालूम भी रखना ही चाहिए.















