टिकट को लेकर कयासों के बीच कैसरगंज सीट पर फैसला इसी सप्ताह

27 से 29 के बीच कैसरगंज सीट का टिकट होगा फाइनल

-देवीपाटन मंडल की चार सीटों में तीन पर योद्धा जुटे, एक पर प्रत्याशी का इंतजार

गोंडा, अयोध्या की पावन भूमि व मां पाटेश्वरी की महिमा से सराबोर लोक सभा की चार सीटों मंे तीन योद्धा मैदान में उतर गये है और कैसरगंज में राजनीतिक दलों ने प्रत्याशी नहीं उतारा है। भाजपा ने गोंडा में पुराना चेहरा क्षत्रिय प्रत्याषी कीर्तिवर्धन सिंह , श्रावस्ती सीट पर नया चेहरा साकेत मिश्र तथा बहराइच सुरक्षित सीट पर सांसद रहे अक्षैयरबर लाल गौड के लडके डा आनंद गौड को मैदान में उतारा है। वहीं सपा ने गोंडा में पूर्व मंत्री व सांसद के पौत्री श्रेया वर्मा को मैदान में उतारा है । श्रावस्ती में मौजूदा बसपा सांसद राम षिरोमणि वर्मा को सपा ने टिकट दिया है। बहराइच सुरक्षित सीट पर बसपा के जमीनी नेता व वर्तमान में सपा से रमेष गौतम मैदान में हैं। एक सीट कैसरगंज पर अभी तक प्रत्याषी तय नहीं हो पाये हैं। सपा ने पिछडो को आधार मानकर मैदान में प्रत्याषी उतारा है तो भाजपा ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लाभ पर उम्मीद जतायी है। यह क्षेत्र ऐसा है कि राम मंदिर आंदोलन में गांव -गांव नारा लगता था कि राम लला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे। गोंडा में पूर्व मंत्री बेनी वर्मा के आधार मानकर सपा से श्रेया वर्मा क्षेत्र में धंुआधार दौरा कर रही हैं। भाजपा प्रत्याषी कीर्तिवर्धन सिंह कल्याणकारी योजनाओं को लेकर क्षेत्र में जा रहे है। वहीं श्रावस्ती में भाजपा के साकेत मिश्र एमएलसी रहते हुए क्षेत्र की सेवा व भाजपा की नीतियों को लेकर क्षेत्र में निकल पडे हैं। वहीं सपा से राम षिरामणि वर्मा अपने कार्याे व सपा की नीतियों को लेकर मैदान में है। बहराइच में अपने पिता की विरासत व भाजपा की योजनाओं को लेकर डा आनंद गौड क्षेत्र में दौड रहे है। सपा से रमेष गौतम बलहा से चुनाव लड चुके है और बसपा सरकार में जलवागीर नेता रहे और अब बहराइच सुरक्षित सीट पर सपा की नीतियों को लेकर क्षेत्र में निकल पडे हैं। चौथी सीट कैसरगंज की है जो यूपी ही नहीं समूचे देष में चर्चा की विशय बनी हुई है जहां से कुष्ती संघ के पूर्व राश्टृीय अध्यक्ष वृजभूशण षरण सिह सांसद है। यहां पर किसी दल ने अपने प्रत्याषी नहीं उतारे हैंे।
……………………………………………………………………………………………….
-परसपुर की चुनाव प्रबंधन की बैठक में सांसद ने किया दावा
गोंडा, यूपी की रायबरेली व कैसरगंज सीट चुनाव से ज्यादा टिकट को लेकर चर्चा में है, कारण प्रदेष की अस्सी में दो सीटों पर भाजपा ने प्रत्याषी ही घोशित नहीं किया। भाजपा प्रदेष अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दोनों सीट पर नाम तय होने की जानकारी सीतापुर रोड षो में दी तो कुष्ती संघ के पूर्व राश्टृीय अध्यक्ष व सांसद कैसर गंज बृजभूशण षरण सिह ने कर्नलगंज विधाना सभा के परसपुर मंडल की बैठक में कहा कि टिकट 27 से 29 के बीच फाइनल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कैसरगंज सीट पर भाजपा के साथ -साथ हमारी जीत निष्चित है। अगर पार्टी को कोई संषय होता तो एक महीने पहले ही टिकट फाइनल कर देती। भाजपा की चाल देखकर ईडी गठबंधन प्रत्याषी तय करेगा। सांसद ने कहा कि फिर से बता रहा हू, ध्यान से नोट कर लीजिए ,आगामी 27 से 29 अप्रैल के बीच कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए भाजपा की सूची जारी होगी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनष्याम मिश्र, वासुदेव सिंह, अर्जुन प्रसाद तिवारी ,संजीव सिंह, डा एसपी सिंह ,भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें