टाइटंस प्लेऑफ के लिए संभावनाएं बनाये रखने केकेआर पर जीत के इरादे से उतरेगी

शाम 7:30 बजे शुरू होगा मुकाबला


अहमदाबाद । गुजरात टाइटंस टीम आईपीएम में सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी संभावनाएं बरकरार रखने के लिए उतरेगी। केकेआर टीम जहां प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। वहीं गुजरात को अपनी उम्मीदे बरकरार रखने बचे हुए अगले 2 मैच जीतने होंगे। गुजरात ने अपने पिछले 5 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है। ऐसे में उसके लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहेगा क्योंकि केकेआर जबरदस्त लय में है। उसके बल्लेबाज पर अंकुश लगाना गुजरात के लिए आसान नहीं रहेगा। गुजरात की बल्लेबाजी कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया पर आधारित रहेगी। वहीं गेंदबाजी की कमान मोहित शर्मा और स्पिनर राशिद खान के पास रहेगी।
केकेआर ने अपने 12 में से 9 मैच जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। केकेआर ने लगातार 4 मैच जीते हैं।


गुजरात और कोलकाता ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 3 आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें से गुजरात ने 2 जीते हैं जबकि केकेआर ने 1 जीता है। केकेआर के खिलाफ गुजरात का अब तक का सबसे अधिक स्कोर 204 है। वहीं केकेआर का 207 रन है। केकेआर के पास सुनील नरेन, फिलिप साल्ट और अंगकृष रघुवंशी जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के अलावा मिशेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर हैं। ऐसे में ये मुकाबला बेहद मुश्किल नजर आता है।
अंतिम बार जब इनका मुकाबला हुआ था तब गुजरात ने जोशुआ लिटिल के 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लेने लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था। गुजरात ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।


अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबर अवसर प्रदान करती है। इस मैदान पर खेले गये पिछले मुकाबले में काफी रन बने थे। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 231 रन बनाये थे। तब सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और साई सुदर्शन दोनो ने शतक लगाये थे।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :


केकेआर : श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट।


गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुतार।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें