
आज की इस भाग दौड़ भरी दुनिया में किसी व्यक्ति के पास खुद के लिए समय नहीं होता है, की वो दो पल खुल के जी सके, सभी अपने अपने किसी न किसी काम को लेकर बिजी रहते है, किसी को अपने बॉस की टेंशन तो किसी को आपने कारोबार की परेशानी सभी लोग अक्सर ही कही न कहि अंदर से दुखी होते है, आजकल के जीवन में हर कोई पैसा कमाने में इतना व्यस्त हो चुका है की उसे खुद का मनोरंजन याद ही नहीं रहता है.
लोगों को एक दूसरे से बात तक करने का समय भी नहीं है तो हंसना तो दूर की बात है, इसी लिए आज हम आपके लिए हसी के गलियारों से चुन कर कुछ ऐसे गुदगुदाने वाले चुटकुले ले कर आये है, जिन्हे पढ़ने के बार आपके चेहरे पर एक प्यारी से मुस्कान तो ज़रूर ही आजायेगी वैसे ये चुटकुले आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, तो चलिए शुरू करते है हसने हँसाने का सिलसिला.
आत्म हत्यायें दो तरह की होती हैं
पहली – तेज और आसान
गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ|
दूसरी -धीमी और दर्दनाक
गले में वरमाला डालो और जिन्दगी भर लटके रहो
गांव की गोरी के साथ इश्क में बस एक ही परेशानी है कि…
अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो, तो वो जुएँ देखने लगती है…
एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा,
मैडम- तुम सब में से सबसे बहादुर बच्चा कौन है
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा,
मैडम- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे..
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला.
पप्पू- मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे
मैडम बेहोश…
पति बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर कुछ जरूरी काम कर रहे थे..
पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी
अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजती है, जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था..
पति झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया हुआ था…
“आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना”
हमारा व्हाट्सप्प भी छोटे बच्चो के डायपर की तरह होता है…
होता कुछ नहीं,
लेकिन हर 5 मिनट में चेक करना पड़ता है…
हमे पूरा उम्मीद है की आपको आज के हमारे ये मस्त और गुदगुदाने वाले चुटकुले बेहद पसंद आये होंगे.















