जोक्स : नौकर से बोली मालकिन- आने से पहले दरवाज़ा खटखटाया करो क्योंकि..

यदि आप इन्टरनेट खंगालोगे तो आपको वहां लाखों की संख्या में जोक्स देखने को मिल जाएंगे. ऐसे में कई बार आपको समझ नहीं आता हैं कि किस जोक को पढ़ा जाए और किसे नहीं. यदि कोई जोक बेकार निकला तो आपका काफी टाइम भी बर्बाद होता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम ख़ास आपके लिए कुछ ख़ास जोक्स सिलेक्ट कर के लाए हैं. जब आप इन जोक्स को पड़ेंगे तो हँसे बिना रह नहीं पाएंगे.

1.नर्सरी के एक बच्चे ने एग्जाम में आंसर शीट पे सुसु कर देता है। टीचर ने पूछा : तुमने ऐसा क्यों किया ?बच्चा : मम्मी ने बोला था की जो पहले आये, उसे पेपर में पहले कर देना |

2.पहला कुत्ता : यार मेरे मालिक ने कल रात के ३ बजे चोर को पकड़ लिया | दूसरा कुत्ता : तू क्या कर रहा था उस वक्त ?पहला कुत्ता : मै तो सो रहा था |अब हम इंसान थोड़ी है जो रात – रात भर व्हाट्सअप चलाये

3.अध्यापक–टेबल पर चाय किसने गिरायी? इसे अपनी मातृभाषा में अनुवाद करो छात्र–मातृभाषा याने मम्मी की भाषा?  अध्यापक–हाँछात्र–अरे कमीने, कर दिया ना धुली चादर का सत्यानाश पड़ गयी न दिल को शान्ति अब आने दो तेरे बाप को वही धोएगा चादर को अध्यापक अभी भी बेहोश है।

4.पुलिस ट्रेनिंग के दौरान एक अफसर ने रामू से पूछा: बताओ ये हाथ में क्या है? रामू: सर ये तो बन्दूक है,अफसर: ये बन्दूक नहीं, ये तुम्हारी इज़्ज़त है, तुम्हारी शान है, ये तुम्हारी माँ है माँ, फिर अफसर ने पप्पू से पूछा: तुम बताओ की ये हाथ में क्या है?पप्पू सीना तानकर: सर, ये रामू की माँ है, उसकी इज़्ज़त है, उसकी शान है और हमारी आंटी है आंटी।

5.पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था, पति: तुझसे शादी करने से अच्छा तो मैं कुंवारा ही रहता,पत्नी: मैंने भी अपनी माँ की बात मान ली होती तो अच्छा होता, पति: क्या कहती थी तेरी माँ,पत्नी: कहती थी मत कर इस लड़के से शादी,पति: हे भगवान् मैं आज तक उस भली औरत को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाह रही थी|

6.मैडम क्लास में आयी और पुछा: रामू भारत के गवर्नर का नाम बताओ? रामू बोला: मुझे नहीं पता मैडम, मैडम: अरे वही जो नोटों पे लिखा होता है, देखा नहीं है क्या तुमने, रामू: अच्छा मैडम वही सोनम गुप्ता, जो बेवफा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें