विकासनगर। भारी वाहनों की आवाजाही से यमुना वैली स्थित डाकपत्थर बैराज के हेड रेगुलेटर (एचआर) पुल को खतरा बना हुआ है। मामले का संज्ञान जिलाधिकारी ने लिया है। उन्होंने एसडीएम को यूजेवीएनएल के अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि पुल के एक छोर पर दरारें भी आ गई हैं, लेकिन जिम्मेदार अब तक जिम्मेदारी से बचते आए हैं। लगातार हो रही भारी वाहनों की आवाजाही से पुल के क्षतिग्रस्त होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।
जनसंघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी का कहना है कि सूचना के अधिकार के तहत उन्होंने पुल की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी संबंधित विभागों से मांगी थी, लेकिन राष्ट्रीय धरोहर जैसी संरचनाओं को लेकर जिम्मेदार विभाग गंभीर नहीं हैं। कहा कि 25 मई 2019 को निगम के उप महाप्रबंधक केके जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर डाकपत्थर बैराज स्थित हेड रेगुलेटर पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग की थी। जिसमें पुल के 50 वर्ष पुराना होने का हवाला देते हुए क्षतिग्रस्त होने की प्रबल संभावना जताई गई थी। पत्र में जिलाधिकारी से पुलिस बल तैनाती के साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का अनुरोध किया गया था। वहीं डीएम कार्यालय से पत्र मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह ने 16 जून 2019 को निगम के उपमहाप्रबंधक को पत्र भेजकर कहा कि बैरियर प्रत्येक दशा में निगम कर्मियों द्वारा संचालित किया जाना है। संचालन में किसी द्वारा बाधा पहुंचाए जाने पर पुलिस की मदद के लिए आवेदन किया जा सकता है। पत्र में भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए एसडीएम से पत्राचार करने को कहा गया। डीएम कहना है कि मामले का संज्ञान लिया जाएगा।
खबरें और भी हैं...
नौकरी लगवाने के नाम पर छह लोगों से ठगे 34 लाख, युवती सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
क्राइम, उत्तराखंड, हरिद्वार
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, तलाश में जुटी पुलिस
उत्तराखंड, क्राइम
मानव-वन्यजीव संघर्ष पर सख्त कदम, सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान
देहरादून, उत्तराखंड
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
उत्तरकाशी, उत्तराखंड
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10वीं अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
उत्तराखंड, देहरादून, प्रदेश















