जापान की इस ‘कातिल हसीना’ की ब्यूटी के आगे सब भूल जाते हैं लड़के, सच्चाई जानकर उड़ जाते हैं होश

इंटरनेट की दुनिया में इस समय एक ‘मायावी हसीना’ लोगों के होश उड़ा रही है. यह हसीना इतनी कातिलाना है कि लड़के इसको देखते ही इस पर फिदा हो जाते हैं और अपना दिल दे बैठते हैं. जापान के युवा इस हसीना की ब्यूटी के आगे सब भूल जाते हैं. इसके सुंदर चेहरे को देखते ही युवा सेकंड्स में अपना दिल हार बैठते हैं और कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं.

खूबसूरत हसीना की ये है सच्चाई

हालांकि युवा जब इस हसीना की सच्चाई जान पाते हैं तो अपना माथा पीट लेते हैं. इस हसीना की सच्चाई आपके भी होश उड़ा देगी. बता दें कि जो खूबसूरत चेहरा आपको किसी 19-20 साल की नाजुक हसीना का लग रहा है. वह दरअसल एक लड़का है. जापान के रहने वाले इदेगामी बाकू नामक इस लड़के का लुक देखकर लोग धोखा खा जाते हैं.

दरअसल, यह लड़का अपनी गर्ली लुक से लोगों की जान ले लेता है. इसके गर्ली लुक पर लड़के तो क्या लड़कियां भी फिदा हो जाती हैं. 19 साल का यह लड़का अपने कातिलाना लुक से इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा रहा है. अपने गर्ली लुक्स से यह लोगों को भ्रमित कर रहा है. इस लड़के के मायाजाल में लड़के यूं ही फंस जाते हैं और इसे अपना दिल दे बैठते हैं. 

लड़कियों की तरह दिखाता है अदाएं

आप इस युवक के चेहरे को कितनी बार भी देख लेंगे और इसकी तस्वीर को कितना भी जूम करके देख लेंगे. लेकिन कहीं से भी आपको इसकी सच्चाई का पता नहीं चल पाएगा. इदेगामी बाकू मेकअप और मैनीपुलेशन टेक्नोलॉजी का यूज कर किसी लड़की की तरह बन जाता है. इसके अलावा यह लड़कियों की तरह अदाएं भी कर लेता है.

इदेगामी पिछले कुछ सालों में जापान में काफी मशहूर हो चुका है. इदेगामी से ज्यादा गर्ली लड़का आपने कहीं नहीं देखा होगा. बता दें कि इदेगामी सबसे पहले जापान के टैलेंट हंट JUNON Super Boy में दिखाई दिया था. यहां लोग उसका गर्ली लुक देखकर हैरान रह गए थे. हालांकि इदेगामी ने यह प्रतियोगिता जीता नहीं था, लेकिन उसकी खूबसूरती लोगों की आंखों में बस गई थी. अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से अब इदेगामी ने खुद को जेंडरलेस कह दिया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई