जल जाए शरीर तो करें ये आसान काम, नहीं निकलेंगे फफोले, फौरन मिलेगी राहत

कई बार ऐसा होता है कि खाना पकाते समय हमारा हाथ जल जाता है. केवल इतना ही नहीं इसके इलावा कई बार जब खाना बनाते समय हम किसी गर्म बर्तन को हाथ लगाते है तो उसकी भाप से भी हमारे हाथो पर निशान से पड़ जाते है. बरहलाल अगर आपके हाथ भी गलती से भाप से जल जाएँ तो आपको चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है. वो इसलिए क्यूकि आज हम आपको अपने हाथो को सुरक्षित रखने के बेहतरीन तरीके बताने वाले है. जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में आपके काफी काम आएंगे. अब जाहिर सी बात है कि आज कल घर में केवल गृहिणिया ही नहीं बल्कि पुरुष भी खाना पकाते है. तो ऐसे में ये खास जानकारी केवल महिलाओ को ही नहीं बल्कि पुरुषो को भी पढ़नी चाहिए. ये उनके भी काफी काम आएगी.

तो चलिए अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है

१. गौरतलब है कि जब भी आपका हाथ भाप या गर्म पानी से जल जाएँ तो बिना देर किए उस पर ठंडा पानी डाल दे. बता दे कि ऐसा करने से न केवल आपके हाथो को ठंडक मिलेगी, बल्कि इससे आपके हाथो पर फफोले भी नहीं निकलेंगे. जी हां यह हाथो को सुरक्षित रखने का सबसे बेहतरीन तरीका है. इसके साथ ही जले हुए स्थान पर किसी कपडे को ठंडे पानी में भिगो कर लपेट दीजिये. इससे भी आपके हाथो को काफी राहत मिलेगी.

२. इसके इलावा आप हाथो पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते है. अब ये तो सब को मालूम ही है कि टूथपेस्ट कितना ठंडा होता है. बता दे कि अगर आपका हाथ जल जाएँ तो आप उस पर टूथपेस्ट भी लगा सकते है. इससे आपके हाथ की जलन काफी हद तक कम हो जाएगी. यहाँ तक कि इससे त्वचा पर फफोले भी नहीं पड़ते. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो अगर आपको समय पर कोई चीज न मिले तो आप जले हुए स्थान पर टूथपेस्ट भी लगा सकते है.

३. इसके इलावा एलोवेरा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. जी हां पानी या दूध से घाव को धोने के बाद उस पर एलोवेरा लगा दीजिये. इससे आपको काफी फायदा होगा.

४. वैसे आपको जान कर हैरानी होगी कि आप जले हुए स्थान पर आलू या आलू का छिलका तक लगा सकते है. इससे भी आपकी जलन काफी कम हो जाएगी. इसके लिए आलू को दो भागो में काट कर उसे जले हुए स्थान पर रख दीजिये. इससे आपको काफी ठंडक मिलेगी.

५. गौरतलब है कि जले हुए स्थान पर शहद लगाने से भी काफी फायदा होता है. दरअसल यह एक अच्छा एंटीबायोटिक होता है. जो घाव के कीटाणुओं को खत्म करने में काफी सहायक होता है.

६. बता दे कि जले हुए स्थान पर तुलसी के पत्तो का रस लगाने से भी काफी फायदा होता है. वैसे भी तुलसी बेहद गुणकारी होती है. इससे जले हुए स्थान पर दाग पड़ने की संभावना भी काफी कम हो जाती है.

बरहलाल हम उम्मीद करते है कि इन अनोखे तरीको से आप खुद के घाव को काफी आसानी से ठीक कर पाएंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें