जबलपुरः हार्वेस्टर पलटने से चार लोगों की मौत, परिजनों को चार-चार लाख की सहायता स्वीकृत

जबलपुर । जिले की कुंडम तहसील में ग्राम बदुआ से कुंडम की ओर आ रहा एक हार्वेस्टर रविवार की सुबह करणपुरा गाँव के पुल पर पलट गया। हार्वेस्टर में चार व्यक्ति सवार थे। इनमें से दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही तथा चौथे व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज जबलपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि दुर्घटना में मृत चारों व्यक्तियों के परिजनों को राज्य शासन द्वारा चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मृतकों में अजय सिंह (उम्र 25 वर्ष) पुत्र सुखवीर सिंह निवासी श्यामगढ करनाल हरियाणा, पप्पू सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी श्यामगढ, करनाल हरियाणा, खूब सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी एवं सुखवीर सिंह (उम्र 50 वर्ष) पुत्र चतरा सिंह निवासी श्यामगढ करनाल शामिल है। सुखवीर सिंह का प्राथमिक उपचार कुंडम में करने बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रैफर किया गया था जहाँ तमाम प्रयासों के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल