छाप डाली लाखों की नकली करेंसी हो गया पर्दाफाश, पांच लोग हुए गिरफ्तार…

हरियाणा के कैथल में नकली नोट बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया है। साढ़े पांच लाख की नकली करेंसी के साथ पांच लोग पकड़े गए हैं। अब तक की पूछताछ के मुताबिक,  आरोपी अब तक 17 लाख रुपये के 500 के नकली नोट छाप चुके हैं।

कैथल के एसपी शशांक कुमार सावन ने प्रेसवार्ता करते जानकारी दी। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान दिनेश पुत्र शेर सिंह निवासी क्योड़क, संजय पुत्र जगदीश निवासी जसवंती, अनिल पुत्र अर्जुन निवासी क्योड़क, जसबीर पुत्र राय सिंह निवासी मलिकपुर, सुखविंद्र पुत्र नसीब सिंह निवासी रसूलपुर के नाम से हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें