हरिद्वार। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने कहा है कि शहर में प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की अवैध बिक्री हो रही है। चाईनीज मांझे की चपेट में आकर कई लोग घायल हो चुके हैं। मनुष्यों के साथ पशु पक्षी भी चाईनीज मांझे की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में सराय निवासी परवेश नामक युवक गर्दन में चाईनीज मांझे उलझने की वजह से बुरी तरह घायल हो गया था। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष जाटव ने कहा कि प्रतिबंधित होने के बावजूद चाईनीज मांझा शहर भर में बेचा जा रहा है। प्रशासन को समय रहते चाईनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इंसान या पशु पक्षी इसकी चपेट में आकर घायल ना हो। मनीष लखानी व गुरूविन्दर शमी ने कहा कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। चाईनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाना चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इसकी बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मनीष लखानी, सोनू लाल, विनय निगम, मनोज ठाकुर, पुष्पेंद्र शर्मा, शिवम ठाकुर, आशु, कुलदीप जाटव, अंकित मल्होत्रा, गुलशन कुमार, रोहित पेवल, राम चैहान, प्रमोद कुमार, शुभम भट्ट, गौरव चोपड़ा, हर्ष कुमार, अंकित नेगी, शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
वैश्विक मंच पर होगी भारतीय कला की पहचान, महाकुंभ में बिखरेगी उत्तराखंड की खूबसूरत ऊनी वस्त्रों की कारीगरी की चमक
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून, महाकुंभ 2025
केदारनाथ उपचुनाव : तीन राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पीछे
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
संकल्प रथ पर सवार ‘सनातन जागरण पदयात्रा’ पर निकले धीरेन्द्र शास्त्री
उत्तराखंड, बड़ी खबर