घायल विदेशी पर्यटक को हैली सेवा से भेजा देहरादून

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के खिर्सु में सोमवार को एक विदेशी पर्यटक की बाईक रपटने से सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बचाव एवं सुरक्षा के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को घटना की जानकारी दी तथा घायल को ईयर लिफ्ट कराने के लिए हेलीकाप्टर भेजने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकाप्टर खिर्सु पहुंचे। जिसके माध्यम से जिलाधिकारी गर्ब्याल ने घायल पर्यटक को बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेज दिया। बीते रविवार को पर्यटन स्थल खिर्सु पहुंचे पर्यटक मार्को पुत्र जोसेफ उम्र 60 वर्ष निवासी आस्ट्रेलिया की खिर्सु में बाईक रपटने से घायल हो गया।
जिला आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य अन्य कार्मिक एवं ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हेलीपैड स्थल पर पहुंचाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories