मुरादाबाद । ग्रीष्माकलीन मौसम में ट्रेनों में भीड़ भाड़ के चलते यात्रियों को परेशानियों से बचाने के लिए 38 समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने बिहार से पंजाब, आनंद विहार के लिए 19 जोड़ी ट्रेनें चलाने को हरी झंडी दी है। स्पेशल ट्रेनें अप्रैल से जून के अंतिम सप्ताह तक संचालित होंगी। ट्रेनें मुरादाबाद, बरेली होकर गुजरेंगी। इससे मुरादाबाद मंडल के यात्रियों का फायदा मिलेगा।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़-गोरखपुर के बीच (04517-04518) के 25 अप्रैल से 28 जून तक चलेंगी। ट्रेन चंडीगढ़ से गुरुवार व गोरखपुर से शुक्रवार को चलेगी। दिल्ली से दरभंगा स्पेशल (04068-04067) ट्रेन भी 26 अप्रैल से 29 जून तक संचालित होगी। ट्रेन दिल्ली से मंगलवार व शुकवार और दरभंगा से बुधवार व शनिवार को चलेगी। इसके 19 फेरे होंगे। आनंद विहार-सहरसा (04027-04028) 29 अप्रैल से 26 जून तक संचालित होगी।
वीकली ट्रेन नौ फेरे पूरे करेगी। आनंद विहार से जयनगर वीकली ट्रेन (04059-04060) के 19 फेरे होंगे। आनंद विहार से जोगबनी (04009-04010) वीकली ट्रेन के नौ फेरे होंगे। नई दिल्ली से सीतामढ़ी 04003-04004), आनंद विहार से मुजफ्फरपुर (04057-04058), गोहाटी से श्रीमाता वैणोदेवी, जम्मूतवी से कोलकत्ता (04681-04682), दिल्ली वाराणसी (04080- 04079), श्रीमाता वैणोदेवी (04623-04624), भटिंडा-वाराणसी (04529-04530), छपरा-अमृतसर (05049- 04050), टनकपुर से दौराई (05097- 04098) व जबलपुर से हरिद्वार (02191-02192) के अलावा अन्य मंडल से देहरादून से हावड़ा (04311- 04312), देहरादून से गोरखपुर (04309-04310), देहरादून से मुजफ्फरपुर (04313-04314), गोरखपुर से अमृतसर (05005-05006) ट्रेनों को चलाने की मुख्यालय ने चलाने के लिए शेडयूल जारी कर दिया है।