
नई दिल्ली।
सपनों का टूटना किसे कहते हैं, यह आप रेनी ग्रेसी (Renee Gracie) से पूछ सकते हैं। अपने शौक और जुनून की खुद ही बेरहमी से हत्या कैसे की जाती है, रेनी शायद इस बारे में आपको बेहतर बता सकें। वह कौन सी वजह रही होगी, जो रेनी को इस कदर मजबूर कर गई कि उसे रेसिंग (Racing) का ट्रैक (Track) चेंज कर एडल्ट फिल्मों (Adult Movies) के प्लेटफॉर्म पर आना पड़ा। आस्ट्रेलिया (Australia) की 25 साल की रेनी ग्रेसी का कभी सपना हुआ करता था कि वह सुपरकार्स ड्राइवर बने। रेसिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल करे और इज्जत, शोहरत के साथ-साथ खूब पैसा भी कमाए।
इसके लिए उसने काफी मेहनत भी की, क्योंकि सुरपरकार्स या कहें रेसिंग ड्राइवर बनना महज सपना ही नहीं था बल्कि, वह जुनून भी था, जिसे वह रोज की जिंदगी में भरपूर जीती थी। रेनी जैसे-जैसे बड़ी होती गई, उसकी तैयारी और ज्यादा मजबूत होती रही। आखिरकार 2013 में रेनी की मेहनत रंग लाई। उसने आस्ट्रेलियाई चैम्पियनशिप पॉर्श करेरा कप में रेसिंग की शुरुआत करके अपने शानदार कॅरियर का आगाज किया, लेकिन उसे क्या पता था, इस आगाज का अंत बहुत जल्दी और बहुत दुखद तरीके से होने वाला है। जिस पेशे में रहकर वह इज्जत, शोहरत और पैसा कमाना चाहती थी, वह उसके नसीब नहीं है। वही पैसा उसकी इज्जत और शोहरत का दागदार बना देगा।
परिवार को बदहाली से उबारने के लिए कॅरियर बदल लिया
कॅरियर की शुरुआत के बाद रेनी ने रेसिंग में फाइनल सुपर-2 सीजन में हिस्सा लिया था। हालांकि, इसमें वह एक बार ही टॉप-10 में पहुंची थी। वर्ष 2015 में रेनी ने स्विस कार ड्राइवर सिमोना डी सिल्वरस्त्रो (Simona de Silvestro) के साथ पार्टनरशिप कर रेसिंग में हिस्सा लिया और वह 12वें नंबर पर रहीं। पैसे की तंगी के कारण वह अपने परफॉरमेंस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही थीं और यह आर्थिक तंगी लगातार उनके सपने को तोडऩे में लगी हुई थी। कमाई नहीं होने से परिवार भी बदहाली में जी रहा था। घर के हालात लगातार खराब होते जा रहे थे। इसका जिक्र रेनी ने एक इंटरव्यू में खुद किया है। करीब 2017 तक रेनी ने रेसिंग में काफी संघर्ष किया, लेकिन पैसे की कमी और खराब परफॉरमेंस ने उनका साथ नहीं दिया। कहीं से फंडिंग भी नहीं मिल पा रही थी। रेनी बताती है कि आर्थिक तंगी काफी हद तक बढ़ गई थी और परिवार की दशा देखकर दुख होता था। इसके बाद एडल्ट इंडस्ट्री में ऑफर मिला, तो मैं इनकार नहीं कर पाई और यह सोचकर इसमें आ गई कि पैसे कमाकर परिवार चला सकूंगी।

पापा बोले- मुझे तुम पर गर्व है बेटा, सभी ने सपोर्ट किया
एडल्ट इंडस्ट्री में आने के बाद से रेनी की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है। वह पैसे तो कमा रही है, लेकिन अपने सपनों को कुचल कर। रेनी के मुताबिक, इस फैसले से वह खुश नहीं थीं, लेकिन परिवार की दशा देखकर सख्त फैसला लेना पड़ा। मेरे परिवार ने इस फैसले में मेरा साथ दिया। आज भी याद है, तब पापा ने कहा था, मुझे तुम पर गर्व है बेटा।
अब हर हफ्ते 19 लाख रुपये की कमाई होती है
एडल्ट इंडस्ट्री में आने के बाद रेनी को पैसा मिलने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एडल्ट इंडस्ट्री में रेनी को हर हफ्ते करीब 19 लाख रुपये तक कमाई हो जाती है। रेनी ने इस पैसे से एक घर भी खरीदा है। रेनी के मुताबिक, करीब 6 साल संघर्ष करने के बाद वह जो नहीं कर पाई, अब एडल्ट इंडस्ट्री में आने के बाद अपने हर ख्वाब को पूरा करुंगी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रेनी ग्रेसी के फॉलोअर भी बहुत कम समय में काफी ज्यादा हो गए हैं।















