काशीपुर: मौका मुआयना करती पुलिस व लोगों की लगी भीड़

काशीपुर। अज्ञात चोर एक मोबाइल की दुकान से लाखों के नये व पुराने मोबाइल चोरी कर ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक प्रिया मॉल के सामने स्थित गुरूनानक कालोनी निवासी मनीष सिंधवानी पुत्र अशोक सिंधवानी की तहसील के पास न्यू सिंधवानी मोबाइल के नाम से दुकान है। रविवार की रात्रि अज्ञात चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे तथा अंदर रखे करीब दो दर्जन नये व तीन दर्जन पुराने मोबाइल चोरी कर ले गए। चोर नए मोबाइल के डिब्बों को दुकान में छोड़ गए। सोमवार की सुबह जब दुकान स्वामी मनीष सिंधवानी दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई।

सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी व बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज विपुल जोशी ने मौके पर जरूरी जानकारी जुटाई। उधर दुकान स्वामी मनीष सिंधवानी ने बताया कि चोर करीब 6 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई