
आप सबने यश चोपड़ा के बैनर में बनी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे तो जरूर देखी होगी. जी हां वही फिल्म जिसने काजोल और शाहरुख़ खान की जोड़ी को सुपरहिट बना दिया था. हालांकि फिल्म रिलीज़ होने से पहले ये कोई नहीं जानता था कि ये फिल्म इतने सालो तक चलेगी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. अगर सच कहे तो आज भी ये फिल्म सफलता की उंचाईयों पर है. जी हां लोग इस फिल्म के इस कदर दीवाने है, कि अब इस फिल्म का नाम गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. यानि इस फिल्म ने लोगो के मन पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है.
वैसे आपको इस फिल्म का मेरे ख्वाबो में वो आये, गाना तो याद ही होगा, जिसमे काजोल ने एक वाइट रंग का ड्रेस पहना था. जी हां इस गाने में काजोल ने छोटी सी स्कर्ट पहन कर बारिश में खूब डांस किया था. मगर आपकी जानकारी के लिए बता दे कि काजोल की इस छोटी सी स्कर्ट के पीछे भी एक बेहद दिलचस्प कहानी है. दरअसल बहुत कम लोग ये बात जानते है कि डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने जान बूझ कर इस गाने में काजोल की ड्रेस को छोटा रखा था. जी हां अगर सूत्रों की माने तो आदित्य चोपड़ा को काजोल की ड्रेस की लम्बाई कुछ खास पसंद नहीं आयी थी, जिसके चलते उन्होंने इस ड्रेस को छोटा करवा दिया.
बता दे कि आदित्य चोपड़ा इस ड्रेस की लम्बाई से इतना परेशान हो गए थे कि मनीष मल्होत्रा को इस ड्रेस को काट कर छोटा करना पड़ा. ऐसे में काजोल की ड्रेस ज्यादा छोटी हो गई, लेकिन फिर भी काजोल को मजबूरन इसी ड्रेस में डांस करना पड़ा. वही काजोल को इस गाने में इस बात से भी दिक्क्त थी कि वो तौलिया पहन कर डांस नहीं करना चाहती थी, लेकिन फिर भी उन्हें तौलिया पहन कर डांस करना पड़ा.
दरअसल ये सीन करते समय वो काफी हिचकिचा रही थी, लेकिन आदित्य चोपड़ा ने उन्हें यकीन दिलाया कि वो इस सीन को बेहद अच्छे तरीके से पेश करेंगे. बस तब कही जाकर काजोल ने हां कहा और गाना शूट किया. इसके बाद जब उन्होंने खुद इस गाने को देखा तो वो बेहद खुश हुई और उन्होंने आदित्य चोपड़ा की काफी तारीफ भी की.
वैसे आपको क्या लगता है.. क्या काजोल का वो गाना वाकई परफेक्ट था?















