अगर आप की आयु 18 वर्ष ये 23 वर्ष के बीच है, आप कक्षा 10 पास हैं और 100 रुपये खर्च करने में सक्षम हैं तो अपके लिए बड़ा मौका है। यह मौका दिया है कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने। आयोग ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए 25 हजार से अधिक पदों पर आवेदन मांगे हैं।
आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू भी हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है। सामान्य व ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये व एससी-एसटी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पदों का विस्तृत विवरण देख सकते हैं।
सिपाही के 25271 पदों पर होनी है भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में कांस्टेबल जीडी भर्ती के माध्यम से बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसएफ और असम राइफल्स में सिपाही के 25271 पदों पर भर्ती होगी। महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग पद घोषित किया गया है।
ये होगा वेतन
21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये पे-स्केल पर भर्ती होगी, इसके साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
लिखित परीक्षा होगी
सिपाही भर्ती के लिए एसएससी की ओर से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसके बाद फिजिकल एफीशियंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) होगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट से अभ्यर्थियों को गुजरना होगा।
शैक्षिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं अथवा मैट्रिक पास।
आयु सीमा
आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। केंद्र सरकार के नियमों के तहत आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कांस्टेबल जीडी पदों का विवरण
बीएसएफ – 6413 पुरुष, 1132 महिला
सीआईएसएफ – 7610 पुरुष, 854 महिला
एसएसबी – 3806 पुरुष-
आईटीबीपी – 1216 पुरुष, 215 महिला
असम राइफल्स – 3185 पुरुष, 600 महिला
एसएसएफ – 194 पुरुष, 46 महिला
कुल पदों की संख्या – 25,271