पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के गांव अगराना में एक सत्तर वर्षीय वृद्धा की बजनदार चीज मारकर उस समय हत्या उसके ही पुत्र ने कर दी जब वह रसोई घर में थी। मृतका के बड़े पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर डॉग स्क्वायड टीम भी बुलाई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु हाथरस भेजा है।बता दें कि सूरजमुखी उम्र सत्तर वर्ष पत्नी जगवीर सिंह निवासी अगराना का शव मंगलवार को रसोई घर में पड़ा मिला। उसके सिर में वजन की चीज से प्रहार किया गया है। उसके खून भी बह रहा था। मृतका का पति जगवीर सिंह साधू हो चुका है। मृतका के तीन पुत्र है। मयंक उम्र 35 वर्ष, लोकेश व ललित यह तीनों पानीपथ हरियाणा में काम करते हैं। मयंक दो माह पूर्व पानीपत से अगराना आया था तथा अगराना में निवास कर रहा है। पुलिस ने मयंक को गिरफ्तार कर लिया है।
कहते हैं सामाजिक निगाहों से बचकर कोई नहीं निकल सकता। सोमवार की शाम मयंक ने इतनी शराब पी कि वह अपने घर के सामने बनी नाली पर कई घंटे बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। यह भी सभी समाज के लोगो ने देखा, पूरा समाज जब मां की हत्या के मामले में पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर रहा है और पूरा गांव एकजुट है तो क्या पूरे गांव की निगाहों से थोडे ही कोई बच सकता है। यह निश्चित है कि मयंक शराब का आदी था। शराब के लिए मां पर पैसा मांगता था। पुलिस कोतवाल अशोक कुमार सिंह का भी कहना है कि मयंक ने ईट पत्थर मारकर अपनी मां सूरजमुखी की हत्या कर दी। वह शराब का आदी था। उसे गांव के लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है और उसे जेल भेजा जा रहा है। वहीं वीरपाल पुत्र प्रेमचंद्र निवासी भूपालगढ़ी पुलिस चौकीदार ने कोतवाली में लिखाई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि गांव के लोगो ने बताया कि ईट-पत्थर मारकर हत्या की गई है। मृतका के पुत्र मंयक के अलावा लोकेश और ललित पानीपत हरियाणा से गांव पहुंच चुके है। दोनो का कहना है कि पुलिस किसने बुलाई थी। घटना से ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीण यकायक आंखे भरकर कहने लगते है कि सूरजमुखी के साथ बहुत गलत हुआ वह बहुत अच्छे स्वभाव की थी।