कर्नाटक अश्लील वीडियो मामला:  प्रज्वल रेवन्ना को SIT ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

बीती रात जेडीएस नेता और सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी की महिला टीम ने कर्नाटक के कथित अश्लील वीडियो मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जर्मनी से भारत आते ही देर रात बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रतीकात्मक संदेश देते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) की महिला टीम ने प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार किया।

एयरपोर्ट पर लैंड करते ही सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें घेर लिया। इमिग्रेशन से जुड़े औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी के हवाले कर दिया। महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में पहुंची टीम रेवन्ना को गिरफ्तार कर सीआईडी ऑफिस ले गई। बता दें कि महिलाओं के खिलाफ यौन दुराचार के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को उनकी पार्टी जेडीएस ने निष्कासित कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें