ऐसी लड़की से शादी करने वाले पूरी उम्र हैं पछताते, जानिए इसकी वजह

शादी जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता हैं. जब भी शादी के लिए लड़का कोई लड़की चुनता हैं तो उसके दिमाग में कई सारे सवाल चलते रहते हैं. वैसे तो लड़के की पूरी कोशिश यही रहती हैं कि वो पूरी तरह छानबीन करने के बाद और तसल्ली होने पर ही शादी के लिए हाँ बोले लेकिन कई बार लड़को से लड़की को पहचानने में गलतियाँ भी हो जाती हैं. इस गलती का खामियाजा उन्हें शादी के बाद जीवनभर भुगतना पड़ता हैं. वैसे तो शादी की डोर को जीवनभर संभाल के रखने के लिए पति और पत्नी दोनों को ही एडजस्ट कर के चलना होता हैं लेकिन कई बार इन दोनों में से कोई एक इसे ठीक से संभाल नहीं पाता हैं. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम उन नाम वाली लड़कियों की बात करेंगे जिनकी 75 प्रतिसत जातक महिलाएं शादी की जिम्मेदारी को ठीक से निभा नहीं पाती हैं.

A नाम वाली महिलाऐं:

इस नाम की महिलाएं काफी जिद्दी नेचर की होती हैं. ये एक बार किसी बात पर अड़ जाए तो उसे मनवा कर ही दम लेती हैं. ये किसी की भी बात नहीं सुनती हैं और हमेशा अपने मन की करना चाहती हैं. ये अपनी पसंद को लेकर कई बार काफी कन्फ्यूज़ भी रहती हैं. इस कंफ्यूजन की वजह से इनके कई फैसले गलत हो जाते हैं जिसका खामियाजा इनके जीवनसाथी को भुगतना पड़ता हैं.

I नाम वाली महिलाएं:

इस नाम की महिलाओं का गुस्सा बहुत तेज़ होता हैं. ये जरा जरा सी बात पर अपने दिमाग का पारा चढ़ा लेती हैं. इनसे बहसबाजी में जितना असंभव होता हैं. ये अपने जीवनसाथी को भी कई बार गुस्से का शिकार बना लेती हैं जिसकी वजह से इनके रिश्तों में दरार आने लगती हैं. इस नाम की लड़कियों से शादी करने के बाद पति ज्यादातर वक़्त टेंशन में ही रहता हैं. इसलिए इनसे शादी के लिए हाँ बोलने के पहले इनका गुस्सा जरूर चेक कर लेना चाहिए.

T नाम वाली महिलाएं:

ये नाम वाली लड़कियां बड़े शकी मिजाज की होती हैं. ये कभी भी अपने पति को पर्सनल स्पेस नहीं देती हैं. वो कहाँ जा रह हैं, क्यों जा रहा हैं, किस से मिल रहा हैं इन सब बातो की बुरी खबर रखती हैं. इनके इस शक की आदत की वजह से इनके बीच लड़ाई झगड़ा भी होता हैं जो कई बार शादी को खतरे में डाल देता हैं. इसलिए लड़के इस नाम वाली लड़कियों से शादी करने के पहले ये जरूर चेक कर ले कि उन्हें शक करने की बिमारी तो नहीं हैं.

Y नाम वाली महिलाएं:

इस नाम की महिलाएं ज्यादा मिलनसार नेचर की नहीं होती हैं. इन्हें दूसरों से झगड़ने में और उनकी बुराई करने में आनंद आता हैं. ये जिस भी घर में जाती हैं वहां अशांति आ जाती हैं. इस महिला की वजह से कई बार परिवार भी टूट जाता हैं. ऐसे में लड़को को इन नाम वाली महिलाओं से शादी करने के पहले इनके नेचर की भी अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें