
आजकल म्यूजिकल रैप का ज़माना है. नए जमाने की नई विधा है ये और इसकी झलक अब ऐसी ऐसी जगहों पर मिलने लगी कि आप सोच भी नहीं सकते.
यदि आपने हवाई यात्रा की है तो आप जानते होंगे कि फ्लाइट शुरू होने के पहले यात्रियों को सुरक्षा निर्देश दिए जाते हैं, जैसे कि सीटबेल्ट बाँध लीजिये, वगैरा वगैरा. आमतौर पर ये इतना औपचारिक होता है कि अक्सर हवाई यात्रा करने वाले यात्री तो इन पर ध्यान भी नहीं देते.
लेकिन हाल ही में एक फ्लाइट अटेंडेंट ने सुरक्षा निर्देश देने के बोरिंग तरीके को ज़रा बदल कर देखा और बस उसका वीडियो वायरल हो गया. ये फ्लाइट जा रही थी साल्ट सिटी लेक, उटाह से लॉस एंजेल्स. विमान में बैठे यात्री उस समय हैरान और आनंदित हो गए जब सुरक्षा निर्देश देने आई फ्लाइट अटेंडेंट ने पारंपरिक तरीके से हटकर किसी रैपर की तरह बोलना शुरू कर दिया.
अब जैसा कि आपने देखा, फ्लाइट अटेंडेंट जिस मजेदार अंदाज़ में सेफ्टी इंस्ट्रक्शन दे रही है कि विमान में बैठे यात्री भी उसकी ताल में ताल मिला रहे हैं.
Raise your hand if you want Adele the flight attendant to rap your airplane safety instructions the next time you travel. 😂 pic.twitter.com/Vid4pBH8WW
— People (@people) April 3, 2019















