– लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को मिला था क्लीन स्वीप
देहरादून । लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग अब खत्म हो गई। देवभूमि उत्तराखंड में भले ही केवल पांच लोकसभा सीट हों, लेकिन देश की राजनीति में इस राज्य के राजनेता अहम रोल निभाते आए हैं। ऐसे में सभी की नजरें उत्तराखंड के एग्जिट पोल पर टिकी हुई है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में पांच सीटों पर मतदान हुआ था। भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य कई पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला इन दोनों पार्टियों के बीच ही देखा जा रहा है। देवभूमि उत्तराखंड के मतदाताओं ने 18वीं लोकसभा के चुनाव में राज्य की पांच सीटों पर जो निर्णय सुनाया है, एग्जिट पोल के बाद वह कुछ हद तक साफ होने के आसार हैं। हालांकि चार जून को ही सही परिणाम सामने आएंगे। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को क्लीन स्वीप मिला था। इस बार भी यही अनुमान है।
चार जून को सुबह आठ बजे से होगी मतगणना
19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद अब चार जून को होने वाली मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। चार जून को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। एक टेबल पर गणना कार्य के लिए पांच से छह कार्मिकों की तैनाती रहेगी। इस प्रकार 5500 से ज्यादा कर्मचारी इस कार्य में जुटेंगे।
इस बार कम रहा मतदान
भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही राष्ट्रीय दलों के लिए उत्तराखंड के नतीजे किसी चुनौती से कम नहीं हैं। भाजपा पर वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम को दोहराने का दबाव है। इस बार 57.2 प्रतिशत मतदान रहा है। जबकि वर्ष 2014 और 2019 में क्रमश: 61.67 प्रतिशत व 61.30 प्रतिशत मतदान हुआ था।
अलग राज्य बनने के बाद लोकसभा का पांचवां चुनाव
19 अप्रैल को प्रथम चरण में जब पांचों सीटों पर मतदान का दिन आया तो मतदाताओं ने पिछले दो लोकसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान कर चौंका दिया। उत्तराखंड अलग राज्य बनने के बाद यह लोकसभा का पांचवां चुनाव है। इनमें से वर्ष 2009 में हुए चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की सभी पांच लोकसभा सीट जीतने में सफल रही तो इसके बाद वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में हुए दो लोकसभा चुनावों में भाजपा ने सभी पांच सीटों पर कब्जा जमा लिया। अब पांचवें चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार सभी सीट जीत पाती है या कांग्रेस ने मतदाताओं का दिल जीतकर भाजपा के अभेद्य समझे जा रहे दुर्ग में सेंधमारी की है, इसका कुछ हद तक अंदाजा लग जाएगा।
पांच सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के दोवदार
लोकसभा सीट- भाजपा उम्मीदवार- कांग्रेस उम्मीदवार
हरिद्वार- त्रिवेंद्र सिंह रावत- वीरेंद्र रावत
टिहरी- माला राज्य लक्ष्मी शाह- जोत सिंह गुनसोला
पौड़ी- अनिल बलूनी- गणेश गोदियाल
नैनीताल ऊधमसिंह नगर- अजय भट्ट- प्रकाश जोशी
अल्मोड़ा-अजय टम्टा- प्रदीप टम्टा