रुड़की। प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की ओर से किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने ऊर्जा निगम पर किसानों के साथ तानाशाही करने का आरोप लगाया।
मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की ओर से भगतोवाली गांव में किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस सचिव विनोद चौधरी और संचालन जनेश्वर प्रसाद ने किया। इस दौरान महासचिव जयवीर सिंह पंवार ने कहा कि ऊर्जा निगम किसानों के घरों और खेतों में बिजली के कनेक्शन काटकर उनका शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान नहीं होने के कारण किसानों को अपना ही पालन पोषण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी सरकार बताया। उन्होंने कोल्हू संचालकों पर भी ऊर्जा निगम द्वारा कमर्शियल कनेक्शन लगवाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। संगठन ने जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस दौरान सुलेमान मलिक, शहजाद, जब्बार, इमरान, उस्मान, देवेंन्द्र पंवार, नरेन्द्र, लिल्लू चौहान, अशोक कुमार, सुभाष वर्मा, श्रवण कुमार, दीपक, असलम अंसारी, कल्लु त्यागी, सिकंदर, मोनू, विपिन, अर्पित चौधरी आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
उत्तरकाशी, उत्तराखंड
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10वीं अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
उत्तराखंड, देहरादून, प्रदेश
देहरादून मोबिलिटी प्लान की समीक्षा, पार्किंग का 100 प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर
देहरादून, उत्तराखंड, राजनीति
Uttarkashi : भोजन की तलाश में बच्चों के साथ घर में घुसा भालू, CCTV में घटना कैद
देहरादून, उत्तरकाशी, उत्तराखंड















