खबरें और भी हैं...
तस्वीरों का शौक़ है? दिसंबर में जैसलमेर से बेहतर कोई जगह नहीं!
राजस्थान, पर्यटन, प्रदेश
हरियाणा के हर जिले में बनेगा एक मॉडल अस्पताल : बोले नायब सैनी
राजनीति, हरियाणा
माघ मेला 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संगम नगरी में बनाए गए 43 पार्किंग स्थल
प्रयागराज, उत्तरप्रदेश











उत्तराखंड के चमोली में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में दस लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कई लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि वाहन सवार सभी लोग अंत्येष्टी में शामिल होने जा रहे थे।
हादसा चमोली जिले के देवाल-घेस मोटरमार्ग पर उस वक्त हुआ, जब यात्रियों से भरा मैक्स वाहन वलाण से देवाल की ओर आ रहा था। जैसे ही वाहन गांव से दो किमी दूर काली ताल के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरा। हादसे में दस लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, एसडीएम थराली के मुताबिक वाहन में 18 से ज्यादा लोग सवार थे।
बता दें, शनिवार रात को वलाण गांव के पद्म सिंह पटाकी की देवाल के एक होटल में मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव के कुछ लोग आज सुबह उनके अंतिम संस्कार के निकले थे। फिलहाल, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।