इस हिरोइन पर लट्टू थे अमिताभ, ये रेखा-जया नहीं बल्कि..नाम जानकर लगेगा शॉक !

जब भी हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी महानायक की बात होती है तब हमारे जुबा पर बस एक ही नाम आता है. अब तो आप समझ ही गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे है बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की| ये हमारे भारत के हिन्दी फिल्मों के अभिनेता हैं। वे हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं। उन्हें लोग ‘सदी के महानायक’ के तौर पर भी जानते हैं और प्यार से बिगबी, शहंशाह भी कहते हैं।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर इन्हें 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाज़ा गया है। इसके अलावा 14 बार उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्मों के साथ साथ वे गायक, निर्माता और टीवी प्रिजेंटर भी रहे हैं।अभिनेता के तौर पर उनके करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुई और इसके बाद उन्होंने कई फिल्में में काम किया लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हो पाईं।

इसके बाद उन्होंने वापस लौटने की सोच ली थी लेकिन फिल्म ‘जंजीर’ उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बन गयी इसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी, इसके साथ ही साथ वे हर दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हो गए और फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़े सुपर स्टार साबित हुए करियर के शुरूआती दौर में उन्हेंे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन बाद में सब ठीक हो गया|

ये तो बात हो गयी करियर की अब आइये आपको बताते है इनके पर्सनल लाइफ के बारे में तो बॉलीवुड में जब जब मोहब्बत का जिक्र होता है…इश्क का जिक्र होता है….प्यार का जिक्र होता है…तो एक नाम जहन में सबसे पहले आता है…सौर ये नाम है अमिताभ और रेखा का इन दोनों ने अपनी मोहब्बत को भले ही कभी कुबूल नही की लेकिन दुनिया की नज़र में तो यही सच है|

आपको ये भी बता दे की इन दोनों का नाम बॉलीवुड के सबसे बड़े इश्कबाजों में गिना जाता था अमिताभ और रेखा की मोहब्बत की दास्तान भले ही अधूरी रह गई लेकिन इनकी मोहब्बत की कहानी के बिना बॉलीवुड में इश्क की कहानियां कभी पूरी होती हुई नज़र नही आई|

साल 1976 में जब अमिताभ और रेखा ने पहली बार फिल्म दो अंजाने में एक साथ काम किया तो दोनों ने कभी ये सोचा भी नहीं होगा कि ना तो अब ये एक दूसरे से अंजाने रहेंगे और ना ही दुनिया इन दोनों की मोहब्बत के किस्सों से अंजान रहेगी |

ये बात भी सच थी की रेखा से मुलाकात से तीन साल पहले 1973 में ही अमिताभ की शादी हो चुकी थी लेकिन मोहब्बत में ये सब कहा चलता है वो तो बिना किसी के परवाह किये शुमार चढ़ने लगती है और एक साथ फिल्में करते करते अमिताभ और रेखा एक दूसरे के बेहद करीब आते गए और फिर धीरे धीरे इन दोनों की गिनती बॉलीवुड की सबसे कामयाब जोड़ियों में होने लगी. इनका नाम रेखा के साथ बहुत ज्यादा जोड़ा जाता था|

बात करे अगर इनकी लव स्टोरी की तो ये जग जाहिर है, इसके आलावा अमिताभ जया से भी बहुत प्यार करते थे, तभी उन्होंने अपनी शादी बचाने के लिए अपने प्यार को रस्ते में छोड़ दिया और अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ गए| लेकिन क्या आपको पता है की रेखा और जया के अलावा अमिताभ एक और हीरोइन से बेइंतहा मोहब्बत करते थे।

ये हीरोइन हमारे बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली थी जो की रेखा और जया से भी सुंदर थी, लेकिन अमिताभ और इनके प्यार के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। हम बात कर रहे हैं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जो की अपने ज़माने की टॉप हेरोइनो में से एक है | एक समय था जब अमिताभ शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा की खूबसूरती पर मर मिटे थे, हालांकि वो फिल्म में हेमा के ऑपोज़िट नहीं थे लेकिन तब भी वो अपना दिल हेमा को दे बैठे|

अगर आपको हेमा की फिल्म शोले याद होगी तो हेमा मालिनी के साथ अमिताभ की ये पहली फिल्म थी और पहली ही फिल्म में अमिताभ उन्हें अपना दिल दे बैठे फिल्म के दौरान अमिताभ और हेमा के रिलेशनशिप की काफी चर्चा होती थी लेकिन ये रिश्ता ज़्यादा दिन न चल सका और फिल्म के साथ ही हेमा मालिनी के साथ अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी का द एंड हो गया|

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें