सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की तरफ से घोषणा की गई थी कि वे इस चालू फानेनशियल ईयर में 1 लाख युवाओं को नौकरी देगी. जिसमें से 77000 फ्रेशर्स की भर्तियां की जा चुकी हैं. हाल ही में जारी जानकारी के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एकीकृत नेट प्रॉफिट दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 12.2 प्रतिशत बढ़कर 9,769 करोड़ रुपये रहा. इससे बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8,701 करोड़ रुपये रहा था. बीते वित्त वर्ष में कंपनी में 40,000 नए युवाओं को जॉब दी थी. कुछ इस प्रकार हुई भर्तियां.
-पहली छमाही में 43000 फ्रेशर्स की भर्तियां.
-अक्टूबर दिसंबर तिमाही में 34000 फ्रेशर्स की भर्तियां.
-तीसरी तिमाही में 20,000 नियुक्तियां.
-चौथी तिमाही में 30,000 भर्तियां की जा सकती हैं.
कैसी रही नौकरी छोड़ने की दर
-तीसरी तिमाही में 15-3 फीसदी.
-दूसरी तिमाही में 11.9 फीसदी.