इस रशियन बच्ची का ‘नाच मेरी रानी’ गाने पर स्टेप-टू-स्टेप डांस देख नोरा फतेही भी रह गईं दंग

इंस्टाग्राम पर कई मजेदार चैलेंज्स व ट्रेंड्स आते रहते है. कुछ ऐसा ही एक ट्रेंड अभी भी जारी है. मशहूर सिंगर गुरु रंधावा का ‘नाच मेरी रानी’ (Nach Meri Rani) सॉन्ग लोगों के जुबां पर है. इस गाने में डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस डांस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. लोग नोरा फतेही के शानदार मूव्स की नकल कर रहे हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इस गाने पर थिरकने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. इस ट्रेंड को और आगे बढ़ाते हुए, नोरा फतेही एक डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

नोरा फतेही ने बच्ची का डांस देखा तो हो गई फिदा

नोरा फतेही (Nora Fatehi) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में, एक छोटी रूसी लड़की (Russian Girl) को गाने के हुक स्टेप को कॉपी करते हुए देखा जा सकता है. एसेन्या (Esenya) नाम की लड़की को बिना किसी बीट को छोड़े, सही मूव्स, एक्सप्रेशंस और सेंक्रोनाइजेशन के साथ गाने पर एनर्जी के साथ थिरकते हुए देखा जा सकता है. नोरा फतेही ने जब इस वीडियो को देखा तो वह बच्ची की फैन हो गई. उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘कितनी क्यूटीपाई है, ये बहुत ही अच्छी है!’

वीडियो देखने के बाद लोगों के ऐसे आए रिएक्शन

शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन प्यार और दिल के इमोजी से भरा हुआ है और भारतीयों को छोटी लड़की का डांस बहुत पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, ‘मेरी रानी वाला हिस्सा बहुत प्यारा है.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘लवली डांस स्वीटी.. इतना प्यारा डांस..’

देखें वीडियो-

नोरा फतेही का गाना मचा रहा है धूम

बता दें कि जब भी नोरा फतेही (Nora Fatehi) का गाना आता है सोशल मीडिया (Social Media) पर छा जाता है. लोग उनके गानों पर जमकर डांस वीडियो बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. हाल ही में आया उनका गाना ‘नाच मेरी रानी’ (Nach Meri Rani) भी जमकर धूम मचा रहा है. इस गाने पर लोग जमकर रील्स (Instagram Reels) बना रहे हैं और गाने के कई डांस वीडियो (Dance Video) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई