इतने मजबूर क्यों हो गए थे अक्षय कुमार, 55 साल के शख्स को दे दिए जवान बहन का हाथ !

पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार Bollywood के सबसे बड़े Superstar बन चुके हैं! अक्षय कुमार अकेले ही पिछले कई सालों से Bollywood के तीनों खानों को टक्कर दे रहे हैं! अक्षय कुमार अपनी जिंदगी में हर काम सोच समझ कर और Perfect करने के लिए जाने जाते हैं! एक अच्छे Actor होने के साथ ही अक्षय कुमार अच्छे इंसान, एक अच्छे पति, एक अच्छे पिता और एक अच्छे भाई भी हैं! प्यार से लोग उन्हें ‘Akki’ भी कहते हैं!

अक्षय कुमार ने अपने से 7 साल छोटी Twinkle Khanna से शादी की और उनकी बहन अल्का भाटिया ने अपने से 15 साल बड़े इंसान से शादी की! खूबसूरती के मामले में अल्का अपनी भाभी Twinkle Khanna से कम नहीं है!

बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से हो गया प्यार

अल्का वैसे तो हमेशा Media और Cameramen से दूर रहती है और इसीलिए ज्यादातर लोग उन्हें जानते भी नहीं है! लेकिन अलका उस वक्त News में आ गई जब उन्होंने भारत के जाने-माने Businessmen सुरेंद्र हीरानंदानी से प्यार हो गया था, जो की उम्र में अल्का से 15 साल बड़े थे!

अक्षय को अल्का का अपनी उम्र से 15 साल बड़े व्यक्ति से शादी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इस शादी के लिए मना भी कर दिया था! लेकिन बहन की जिद और प्यार के आगे अक्षय को झुकना ही पड़ा!

अक्षय ने की शादी के लिए हां

2012 में दोनों परिवारों की सहमति से अल्का और सुरेंद्र शादी के बंधन में बंध गए! शादीi के समय अल्का की उम्र 40 साल और सुरेंद्र की उम्र 55 साल थी!

उम्र का अंतर दोनों के Love में कमी नहीं ला पाया! आज शादी के 7 साल बाद भी अल्का और सुरेंद्र हीरानंदानी एक दूसरे से उतना ही प्यार करते हैं! शायद इसीलिए अक्षय ने भी शादी के लिए हां कर दी थी!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें